नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री व आगरा के सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल ने लोगों से अंगदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि, एक व्यक्ति मरणोपरांत भी 8 जीवन बचा सकता है। केंद्रीय मंत्री ने गत अंगदान दिवस पर स्वेच्छा से अंगदान के लिए सपरिवार पंजीकृत किया है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष 14 सितम्बर से 20 सितम्बर तक हम सेवा-सप्ताह के रूप में मनाते हैं। मुझे खुशी हो रही है कि इस उपलक्ष्य में इस वर्ष, दिनांक 16 सितम्बर, 2023 को मेरे लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र आगरा में अंगदान के लिए पंजीकरण हेतु एक शिविर का आयोजन कर रहा हूं।
पढ़ें :- यूपी स्वास्थ्य विभाग का 'दुलारा' बन गया है "भ्रष्टाचारी मुकेश श्रीवास्तव", अब श्रावास्ती में उजागर हुआ NRHM घोटाले के आरोपी का कारनामा
हमारे देश में अंगदान की दर प्रति 10 लाख की जनसंख्या में से भी कम है। अंगों की उपलब्धता चढ़ा कर हम अनेक बहुमूल्य जीवन बचा सकते हैं। अंगदान द्वारा एक व्यक्ति मरणोपरांत भी 8 जीवन बचा सकता है। मैंने गत अंगदान दिवस को स्वेच्छा से अंगदान के लिए सपरिवार पंजीकृत किया है।
उन्होंने कहा कि, मुझे विश्वास है कि, प्रेम की नगरी आगरा के निवासी ऐसे पुण्य के कार्य के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। मेरा आपसे आग्रह है कि दिनांक 16 सितम्बर, 2023 को आगरा स्थित जी.आई.सी. ग्राउन्ड में प्रातः 10.00 बजे से मध्याह्न 01.00 बजे तक आयोजित अंगदान पंजीकरण शिविर में उपस्थित होकर नैशनल ऑर्गन एण्ड टिशू ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन (NOTTO) की वेबसाइट पर किड्नी, लिवर, पैन्क्रीयाज, हृदय, फेफड़े आंतें कॉर्निया और हड्डी, इनमें से एक, एक से अधिक अथवा सभी आठों अंगों का स्वेच्छा से दान करने के लिए पंजीकरण करें।