नई दिल्ली। आज तक एक वनडे और 10 टी-20 इंटरनेशनल मैच भारत के लिए खेल चुके राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज संजू सैमसन को सुनील गावस्कर (Gawaskar) ने बड़ी सलाह दी है। भारत के पूर्व महान खिलाड़ी ने सैमसन को बताया है कि वो अपने आप में एक बदलाव कर टीम इंडिया (Team India) में स्थाई जगह बना सकते हैं।
पढ़ें :- Ranji Trophy 2025: विराट कोहली से लेकर ऋषभ पंत तक, रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे इंटरनेशनल प्लेयर्स
भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा, अगर संजू सैमसन को अपना करियर लंबा खीचना है तो उन्हें लगातार प्रदर्शन करना होगा और अपने शॉट सिलेक्शन (Selection) पर भी ध्यान होगा। सैमसन ने भारत की तरफ से साल 2015 में डेब्यू किया था। आईपीएल में संजू सैमसन ने कई शानदार पारियां खेली हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें शुरुआत से ही अटैक (Attack) करने की अपनी शैली पर अंकुश लगाना होगा। ये एक बदलाव उनके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।