Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. छोटे बेटे की तस्वीर शेयर कर करीना कपूर खान ने फैंस से पूछा सवाल, लोग पूछने लगे बेटे का नाम

छोटे बेटे की तस्वीर शेयर कर करीना कपूर खान ने फैंस से पूछा सवाल, लोग पूछने लगे बेटे का नाम

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली : बॉलीवुड करीना कपूर खान दूसरे नवाब को जन्म दे चुकी हैं। लेकिन दूसरे बेटे के नाम में अभी तक सस्पेंस बरकरार रखा हुआ है। इसी बीच एक बार फिर से करीना कपूर खान ने सैफ संग दोनों बेटों की एक खूबसूरत तस्वीर फैंस के साथ शेयर की है। करीना के शेयर करते ही ये तस्वीर मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं।

पढ़ें :- प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्चों साथ आये नजर

आपको बता दें, सामने आई इस तस्वीर में करीना ने इमोजी से अपने छोटे बेटे का चेहरा छुपा दिया है। एक बार फिर से करीना ने नन्हे बेटे की तस्वीर तो शेयर की लेकिन अभी भी फैंस को इस स्टार किड के चेहरे की पहली झलक नहीं दिखाई हैं।

तस्वीर में आप देख सकते हैं कि सैफ और तैमूर नन्हे पटौदी के साथ खेल रहे हैं। सैफ करीना के छोटे बेटे ने ब्लू कलर की टी शर्ट पहनी हुई है। इस क्यूट तस्वीर को शेयर करते हुए करीना कपूर खान ने कैप्शन में लिखा, “मेरा वीकेंड ऐसा रहता है… आप लोगों का कैसा रहता है?”

करीना की इस तस्वीर के कमेंट बॉक्स में फैंस नन्हे पटौदी की पहली झलक और नाम की खूब डिमांड कर रहे हैं। हालांकि बेबो फैंस की इस डिमांड को जल्द पूरा करने के मूड में नहीं हैं।  बता दें कि इससे पहले भी बेबो ने दूसरे बेटे की तस्वीरें शेयर की हैं लेकिन चेहरा और नाम नहीं बताया।

Advertisement