नई दिल्ली: बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल (Saina Nehwal) के खिलाफ बीते दिनो आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले तमिल एक्टर सिद्धार्थ (Actor Siddharth) अब बेहद बुरी तरफ विवादों में फंस चुके हैं। दरअसल, इस मामले को लेकर सोशल मीडिया (SOCIAL MEDIA) पर लोग काफी भड़के हुए हैं यहां तक बीते दिन पैपराजी ने सिद्धार्थ (Actor Siddharth) को बायकॉट करने का ऐलान कर दिया था।
पढ़ें :- Saif पर हुए हमले की जांच के लिए मुंबई पुलिस ने कुल 10 सिविक और क्राइम टीमें बनाई, हमला करने वाले की तस्वीर आई सामने
वहीं अब साइना नेहवाल (Saina Nehwal) के पिता और उनके फैंस ने सिद्धार्थ को माफी मांगने को कहा था। जिसके बाद सिद्धार्थ ने अब साइना से माफी मांग ली है। उन्होंने ट्वीट कर एक ओपन लेटर साइना (Saina Nehwal) के नाम लिखा है, जो अब सोशल मीडिया (SOCIAL MEDIA) पर वायरल हो रहा है। सिद्धार्थ (Actor Siddharth) ने अब बैंडमिंटन स्टार साइना नेहवाल (Saina Nehwal) को लेकर किए गए ट्वीट पर सफाई दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए अपना माफीनामा लिखा है।
Dear @NSaina pic.twitter.com/plkqxVKVxY
— Siddharth (@Actor_Siddharth) January 11, 2022
पढ़ें :- सैफ अली खान पर अटैक करने वाले आरोपी ने मांगे एक करोड़ रुपये , सामने आई FIR कॉपी
लेटर में सिद्धार्थ ने लिखा कि डियर साइना (Saina Nehwal), मैं अपने असभ्य मजाक के लिए आपसे माफी मांगना चाहता हूं, जो मैंने कुछ दिन पहले आपको एक ट्वीट के जवाब के रूप में लिखा था। मैं आपसे सहमत हो सकता हूं। लेकिन आपके ट्वीट को लेकर मुझे जो दुख या गुस्सा आया, उसपर मेरे द्वारा उपयोग किये गए गलत शब्दों को सही नहीं ठहरा सकता।
इसके आगे सिद्धार्थ ने लिखा कि किसी मजाक को समझाने की जरूरत है। मगर यह बहुत अच्छा मजाक नहीं था। मुझे इस मजाक के लिए खेद है। कोई दुर्भावनापूर्ण इरादा नहीं था और वह महिलाओं का सम्मान करते हैं। आखिर में उन्होंने लिखा कि उम्मीद है कि वह इस लेटर को स्वीकार कर लेंगी। आप हमेशा मेरी चैंपियन रहेंगी।