मुंबई: इंडस्ट्री के शहंशाह कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) आये दिन किसी न किसी कारण सुर्ख़ियों में बने रहतें हैं. वहीं अब बिग बी एक वक़्त एक विज्ञापन के कारण मुसीबत में फंसे हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के खिलाफ कनफेडरेशन आफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स में उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय में मुकदमा दर्ज हुआ है
पढ़ें :- मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी का निधन, सुपरहिट ‘मर्द’ फिल्म के अलावा इनमें कर चुकी थीं काम
आपको बता दें, संगठन का कहना है कि यह विज्ञापन पूरी तरह से भ्रामक है तथा इसमें जो जानकारी दी गई है वह पूरी तरह से गलत है, जो ऑफलाइन रिटेलर्स के लिए हानिकारक साबित हो रही है। एक रिपोर्ट्स के अनुसार, इस भ्रामक विज्ञापन के चलते CAIT ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम (Consumer Protection Act) के प्रावधान के अनुसार, कंपनी पर जुर्माना लगाने की मांग की है तथा इसी के साथ अमिताभ बच्चन पर भी जुर्माना लगाने का मुद्दा उठाया गया है।
वहीं , CAIT सचिव प्रवीण खंडेलवाल ने इस बारे में खबर देते हुए कहा कि फ्लिपकार्ट ने जनता को गुमराह करने का प्रयास किया है। अमिताभ बच्चन के जरिए कंपनी ने स्मार्टफोन बाजार में मोबाइल फोन की जो कीमत है उसके बारे में जनता का गलत जानकारी पहुंचाई है तथा यह पूरी तरह से दुर्भावनापूर्ण, गलत और भ्रामक।
वही यह भी कहां जा रहा है कि अमिताभ बच्चन ने ई-कॉमर्स कंपनी के दावे का समर्थन किया है। जिसमें वो बोल रहे हैं कि इस सेल में जो ऑफर्स आपको प्राप्त होंगे वो किसी रिटेल शॉप पर नहीं मिलेंगे, जो पूरी तरह से गलत है। वही बात यदि अमिताभ बच्चन के वर्क फ्रंट की करें तो उन्हें जल्दी टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन के साथ फिल्म ‘गणपत’ में देखा जाने वाला है। इसके अतिरिक्त वह ‘कल्कि 2898 एडी’ में भी नजर आयेंगे जो प्रभास की फिल्म है। वहीं उनके रजनीकांत के साथ स्क्रीन शेयर करने की खबरें भी सामने आ रही है।