Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Cambodia Renovatus Naval Base : कंबोडिया में चीन द्वारा नवीनीकृत नौसैनिक अड्डे का हुआ उद्घाटन

Cambodia Renovatus Naval Base : कंबोडिया में चीन द्वारा नवीनीकृत नौसैनिक अड्डे का हुआ उद्घाटन

By अनूप कुमार 
Updated Date

Cambodia Renovatus Naval Base : कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन मानेट ने शनिवार को एक पुनर्निर्मित नौसैनिक अड्डे का उद्घाटन किया और कहा कि उन्नयन में चीन की भूमिका को लेकर अमेरिका की चिंताओं के बीच देश के पास “छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है”। उद्घाटन समारोह में चीन के शीर्ष सैन्य अधिकारी जनरल कैट किंग फेंग भी शामिल हुए। इस नौसैनिक अड्डे के उद्घाटन पर अमेरिका ने पहले ही चिंता जताई थी। अमेरिका का मानना है कि यह आधार चीन को थाईलैंड की खाड़ी और विवादित दक्षिण चीन सागर के निकट एक रणनीतिक स्थिति प्रदान कर सकता है, जिस पर बीजिंग लगभग पूरी तरह दावा करता है।

पढ़ें :- नरगिस मोहम्मदी के वकील की शोक सभा में जाने से चिढ़ा खामेनेई शासन, नोबेल विजेता ईरान में फिर गिरफ्तार

कंबोडिया के दक्षिणी तट पर स्थित रीम नेवल बेस (Reem Naval Base) को चीन की मदद से नवीनीकृत किया गया है। अमेरिका ने चेतावनी दी है कि यह बेस विवादित दक्षिण चीन सागर के पास बीजिंग को रणनीतिक लाभ (Strategic advantage to Beijing) दे सकता है।

अमेरिकी अधिकारियों ने चिंता जताई है कि इस अड्डे का इस्तेमाल सिर्फ़ चीन की नौसेना ही कर सकती है। हालांकि, कंबोडियाई नेताओं ने बार-बार इसका खंडन करते हुए कहा है कि यह अड्डा सभी देशों के लिए खुला है।

रीम नौसैनिक अड्डा कंबोडिया के सिहानुकविल क्षेत्र में स्थित है और चीन के सहयोग से इसका आधुनिकीकरण किया गया है। इस सहयोग को लेकर पश्चिमी देशों ने पारदर्शिता की कमी और रणनीतिक हितों को लेकर सवाल उठाए हैं, परंतु कंबोडिया सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह परियोजना क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए है और इसमें कोई गुप्त उद्देश्य नहीं है।

पढ़ें :- हत्या में ChatGPT की भूमिका, परिवार ने OpenAI और माइक्रोसॉफ्ट पर किया मुकदमा, AI को लेकर छिड़ी वैश्विक बहस
Advertisement