Canada Hub of Conspiracies Against India: पिछले दिनों कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारत सरकार पर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या (Khalistani terrorist Nijjar killed) में संलिप्तता का आरोप लगाया था, जिसके बाद दोनों देशों के बीच रिश्ते खराब होते नजर आ रहे हैं। लेकिन भारत पर आरोप लगाने वाले कनाडा का असली चेहरा सबके सामने आने लगा है कि तरह वह भारत के खिलाफ साजिश रचने वालों के लिए पनाहगाह बना हुआ है और उनके पक्ष में बातें कर रहा है।
पढ़ें :- खालिस्तानी निज्जर मर्डर केस में कनाडा पुलिस ने एक और भारतीय को पकड़ा; अब तक 4 लोग गिरफ्तार
दरअसल, अब कनाडा में खालिस्तानी आतंकी (Khalistani Terrorist) और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) मिलकर भारत के खिलाफ साजिश रच रहे हैं। मीडिया सूत्रों के मुताबिक, आईएसआई एजेंट्स ने खालिस्तानी ग्रुप के लोगों के साथ कनाडा में एक सीक्रेट मीटिंग की है। यह सीक्रेट मीटिंग पांच दिन पहले वैंकूवर में हुई थी। जिसमें एसएफ़जे प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू (SFJ Chief Gurpatwant Singh Pannu) सहित खालिस्तानी संगठनों (Khalistani Organizations) के दूसरे चीफ मौजूद रहे। इस मीटिंग में भारत विरोधी प्रोपेगैंडा को ज्यादा से ज्यादा फैलाने का प्लान तैयार किया गया।
बताया जा रहा है कि कनाडा में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी प्लान-K के तहत खालिस्तान गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए फंडिंग कर रही है। फंडिंग के जरिये लोगों को प्रदर्शन की जगह ले जाने, पोस्टर, बैनर और भारत के खिलाफ युवाओं को भड़काने का काम किया जा रहा है। बता दें कि खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कनाडाई हिंदुओं को देश छोड़ देने की धमकी दी है। जिसको लेकर कनाडाई हिंदुओं ने ट्रूडो सरकार (Trudeau government) को अवगत कराया है।