Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. जॉब्स
  3. CAPF Recruitment: सीएपीएफ ने निकाली राइफल्स में 84,659 पदों पर भर्ती, कैंडिडेट्स ऐसे करें अप्लाई

CAPF Recruitment: सीएपीएफ ने निकाली राइफल्स में 84,659 पदों पर भर्ती, कैंडिडेट्स ऐसे करें अप्लाई

By आराधना शर्मा 
Updated Date

CAPF Recruitment: अर्ध सैनिक बलों (paramilitary forces) में इस बार कोई 100 या 200 पदों पर भर्तियां नहीं निकली है। इस बार पूरे 84,659 पदों को भरने के लिए भर्तियां निकालने की घोषणा की गई है।

पढ़ें :- Bihar Sports University: बिहार स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी को मिली UGC मान्यता, जुड़े ये कोर्स

आपको बता दें, केंद्र सरकार ने मंगलवार को जानकारी देते हुए कहा कि दिसंबर 2023 तक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) और असम राइफल्स में खाली पड़े पदों को भरना है.

जिसके लिए 84,659 पदों पर इच्छुक उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। सरकार ने इन पदों पर भर्ती दिसंबर 2023 तक करने का फैसला लिया है।

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने दी जानकारी

इन पदों पर भर्ती की बात तब सामने आई जब मंगलवार को लोकसभा में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि “31 जुलाई, 2022 तक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और असम राइफल्स में कुल 84,659 पद खाली थे और सरकार ने मौजूदा पदों को दिसंबर 2023 तक भरने का फैसला किया है।” मंत्री के इस बयान के बाद ये साफ हो गया है कि सेना में इस बार बंपर भर्तियां निकलने वाली हैं।

इन पदों पर होंगी भर्तियां

शुरू हो गई भर्ती की तैयारी

सरकार ने भर्ती प्रक्रिया करवाने के लिए कई कदम उठाए हैं जिसमें से एक कदम है एसएसएसी के साथ भर्ती प्रक्रिया के लिए हाथ मिलाना। सरकार ने एसएसएसी के साथ एमओयू साइन कर लिया है ताकी आगे की भर्ती ती जिम्मेदारी एसएसएसी उठा सके।

पढ़ें :- UP School Closed : कड़ाके की ठंड के चलते इस जिले 18 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, DM ने दिया आदेश

इस पद के लिए हो गई है परीक्षा

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने जानकारी साझा करते हुए कहा की कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) के 25,271 पदों को भरने के लिए परीक्षा पहले ही आयोजित की जा चुकी है।

इस समय सीमा तक हो जाएंगी भर्ती

मंगलवार को लोकसभा में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि “31 जुलाई, 2022 तक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और असम राइफल्स में कुल 84,659 पद खाली थे और सरकार ने मौजूदा पदों को दिसंबर 2023 तक भरने का फैसला किया है।” मंत्री के इस बयान के बाद ये साफ हो गया है कि सेना में इस बार बंपर भर्तियां निकलने वाली हैं।

Advertisement