Captain Fatima Wasim: दुनिया का सबसे ऊंचा युद्धक्षेत्र भारत के उत्तर में सियाचिन ग्लेशियर (Siachen Glacier) है। जिसकी ऊंचाई 20,062 फीट है। जहां पर कैप्टन फातिमा वसीम (Captain Fatima Wasim) ने ऑपरेशनल पोस्ट पर तैनात होने वाली पहली महिला मेडिकल ऑफिसर (First female medical officer) बनने की उपलब्धि हासिल की है। सियाचिन में तैनाती से पहले उन्होंने सियाचिन बैटल स्कूल में ट्रेनिंग ली थी।
पढ़ें :- Video-'मेक इन इंडिया' का बजा दुनिया में डंका, सेना के प्रचंड हेलीकॉप्टर ने ऊंचाई वाले इलाकों में की सफलतापूर्वक फायरिंग
भारतीय सेना ने बतााया कि सियाचिन योद्धा महिला कैप्टन फातिमा वसीम सियाचिन ग्लेशियर (Captain Fatima Wasim) पर ऑपरेशन्ल पोस्ट पर तैनात होने वाली पहली महिला मेडिकल अधिकारी बन गई हैं। 15,200 फीट की ऊंचाई पर फातिमा को तैनात किया गया है। भारतीय सेना (Indian Army) के फायर एंड फ्यूरी कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कैप्टन फातिमा वसीम से जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया है।