India vs New Zealand 2nd Test Probable Playing XI: बेंगलुरु टेस्ट (Bengaluru Test) गंवाने के बाद भारतीय टीम की कोशिश दूसरे टेस्ट में वापसी करने की होगी। यह मैच पुणे में 24 अक्टूबर से शुरू होगा, जोकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC 2025 Final) की रेस और सीरीज में बने रहने के लिए काफी अहम होगा। हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा को पुणे टेस्ट में कई बड़े फैसले लेने पड़ सकते हैं।
पढ़ें :- पर्थ टेस्ट का दूसरा दिन भारत के नाम, टीम इंडिया ने दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए ठोंका 172 रन
दरअसल, पहले मैच में हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं। जिसमें ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जगह ध्रुव जुरेल को टीम में शामिल करना पड़ेगा, क्योंकि चोटिल पंत अगले मैच तक पूरी तरह फिट हो पाएंगे या नहीं। यह बात अभी तक स्पष्ट नहीं है। मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी कहा था कि उनकी चोट को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। उनके बयान से संकेत मिलता है कि अगर जरूरत पड़ी तो पंत को आराम दिया जाएगा।
दूसरी तरफ, शुबमन गिल (Shubman Gill) के फिट होने और सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के शानदार प्रदर्शन के बाद केएल राहुल (KL Rahul) का बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है। वहीं, वाशिंगटन सुंदर को दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल किया गया है। जिसके बाद कयासबाजी का दौर शुरू हो गया है। इसी बीच क्रिकेट एक्सपर्ट और कमेंटेर आकाश चोपड़ा ने सुंदर को टीम शामिल किए जाने पर हैरानी जतायी है।
चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर आर. अश्विन को पहले टेस्ट के आखिरी दिन सिर्फ दो ओवर कराये जाने पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने पूछा कि क्या अश्विन पूरी तरह से फिट नहीं हैं? क्या इसी वजह से उन्हें आखिरी दिन सिर्फ दो ओवर दिए गए? चोपड़ा ने इसे वाशिंगटन सुंदर को मौका दिये जाने को जोड़ा है।
दूसरे टेस्ट में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
पढ़ें :- Mohammed Shami के ऑस्ट्रेलिया जाने को लेकर आया बड़ा अपडेट; रोहित के बैकअप के तौर पर इस खिलाड़ी को मौका
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव , मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर।