नई दिल्ली. दिल्ली में एक बार फिर रोड रेज (Road Rage) का मामला सामने आया है, जहां एक कार चालक ने एक शख्स को बोनट पर लचका कर करीब 3 किमी तक ले गया। पुलिस मे किसी तरह इस चालक को रोका।
पढ़ें :- उपद्रवियों को समझाने के लिए सड़क पर उतरे एसपी, कहा-नेताओं के चक्कर में अपना भविष्य बर्बाद मत करो
बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला दिल्ली के दिल्ली के दक्षिण पूर्व क्षेत्र के आश्रम चौक से निजामुद्दीन दरगाह का है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस पूरे घटनाक्रम के वीडियो में कार चालक को बोनट से लटके हुए व्यक्ति को ले जाते हुए देखा जा सकता है। बताया जाता है कि कार चालक शख्स को करीब 3 किमी तक ऐसे ही ले गया। इसके बाद से दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की पीसीआर वैन ने ओवरटेक किया।
दिल्ली की सड़क पर दबंगई, कार चालक ने बोनट पर लटके शख्स को 3 किमी तक घसीटा, ऐसे बची जान pic.twitter.com/0VPgRpjYnv
— Priya singh (@priyarajputlive) May 1, 2023
पढ़ें :- Video Viral : LIVE प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान क्रेमलिन से रूसी प्रवक्ता को सीधे आया फोन,'ICBM स्ट्राइक पर चुप रहना...'
आरोपी चालक की पहचान रामचंद कुमार के रूप में की गई है। कैब चालक चेतन का कहना है कि वह एक पैसेंजर को छोड़कर जब वापस लौट रहा था, तभी आरोपी की कार ने उसके वाहन को तीन बार टच किया। जिसपर कैब चालक को गुस्सा आ गया और वह अपनी कार से उतर कर उसकी कार के सामने खड़ा हो गया। लेकिन चेतन को बोनट से लटका कर वह अपनी कार चलाने लगा।