कानपुर। यूपी पुलिस (UP Police) अपने कारनामों व अन्य किसी न किसी मामलों को लेकर आए दिन मीडिया की सुर्खियों में रहती है। कभी अपराधियों पर एनकाउंटर को लेकर तो कभी किसी पुलिसकर्मी के रिश्वत वाले वीडियो को लेकर, लेकिन इस बार कानपुर जिले से जो मामला सामने आया है वह एक बड़ी लापरवाही है। यहां कल्याणपुर थाने (Kalyanpur Police Station) से आपराधिक मुकदमों की नौ केसों की डायरी (Case Diary) ही गायब हो गईं।
पढ़ें :- सस्पेंड PCS अलंकार अग्निहोत्री से शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने फोन पर की बात, बोले- हम आपको सरकार से बड़ा पद देंगे
एडीसीपी वेस्ट की जांच के बाद इसका खुलासा हुआ है। फिर लगातार संबंधित जांच अधिकारियों को केस डायरी (Case Diary) थाने में जमा करने की सूचना और नोटिस भी जारी की गई। लेकिन लापरवाह इन पुलिसकर्मियों की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसके बाद सात दरोगा समेत नौ पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। अब सभी नौ मामलों की नए सिरे से विवेचना की जाएगी।
कल्याणपुर थाने (Kalyanpur Police Station) में तैनात हेड मुहर्रिर प्रताप भान सिंह ने मुंशीयाने से 9 आपराधिक मामलों के गायब केस डायरी (Case Diary) के मामले में तात्कालिक जांच अधिकारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में सात दरोगाओं समेत 9 पुलिस कर्मियों को आरोपित बनाया गया था। अब इस मामले की जांच दरोगा रवि कुमार शर्मा को दी गई है। वहीं पुलिस की ओर से केस डायरी गायब करने वाले विवेक को एक बार फिर नोटिस जारी कर मौका दिया जाएगा। ताकि वह केस डायरी (Case Diary) तलाश कर दोबारा जमा कर सकें।
अगर ऐसा नहीं हो सका तो विवेचक नए सिरे से सभी लंबित मामलों की पुन विवेचना करेगा। ताकि लगातार लंबित चल रहे मामलों की जांच शीघ्र पूरी की जा सके। डीसीपी वेस्ट आरके सिंह (DCP West RK Singh) ने बताया कि जहां तक परचे कटे हैं, वहां तक ठीक है। बाकी उसके आगे नए सिरे से विवेचना होगी। फिलहाल अब नया विवेचक नियुक्त किया जाएगा।
इनके खिलाफ दर्ज हुई है रिपोर्ट
पढ़ें :- 'कांग्रेस मेरे घर पर करवा सकती है हमला...' राहुल को डरपोक बताने वाले शकील अहमद का बड़ा दावा
उपनिरीक्षक देवेंद्र कुमार, उपनिरीक्षक रामचंद्र दोहरे, उपनिरीक्षक चंद्रभान सिंह, उपनिरीक्षक नरेंद्र बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक प्रेम बाबू गोयल, उपनिरीक्षक दिनेश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक इम्तियाज अहमद, हेड कांस्टेबल बृजेश कुमार मिश्रा और हेड पेशी पुष्पेंद्र सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है।