नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) के 10 वीं के लाखों छात्रों का इंतजार मंगलवार को खत्म हो चुका है। बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी कर दिए हैं। 10 वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी cbseresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बता दें कि बोर्ड की ओर से रिजल्ट की घोषणा के साथ ही आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक एक्टिव कर दिया गया है। नीचे आधिकारिक वेबसाइट के सभी लिंक दिए जा रहे हैं जहां स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर के माध्यम से परिणाम चेक करें(Check Your Result Here) ।
पढ़ें :- CBI Recruitment: CBI ने 253 पदों पर निकाली भर्ती, ये डिग्री वाले आज ही करें अप्लाई
Board Result : इन वेबसाइट्स पर देखें
cbse.gov.in
cbseresults.nic.in
CBSE 10th Board Result चेक करने का तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: CBSE 10th Board Result 2021 लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: यहां मांगा गया आवश्यक विवरण दर्ज करें।
स्टेप 4: अब आपका CBSE 10th Board Result 2021 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
स्टेप 5: अब अपना रिजल्ट डाउनलोड करके भविष्य के संदर्भ के लिए सेव करें।
CBSE 10th Roll Number : सीबीएसई बोर्ड 10वीं के रिजल्ट के लिए आपके पास रोल नंबर होना बहुत जरूरी है, अगर आपके पास अभी तक रोल नंबर नहीं है तो जल्दी से इसे ऐसे करें डाउनलोड।
पढ़ें :- भारत की सुरक्षा को चुनौती देने वाले हर आतंकी संगठन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा : पीएम मोदी
स्टेप 1: सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: होम पेज पर, नीचे दिए गए Roll Number Finder 2021 लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: सर्वर सेलेक्ट करके Continue पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अब कक्षा 10वीं का ऑप्शन चुनें और मांगी गई डिटेल्स भरें।
स्टेप 5: अब सबमिट करते ही स्क्रीन पर आपका रोल नंबर खुल जाएगा।
स्टेप 6: रोल नंबर को डाउनलोड करें और इसी के जरिये अपना रिजल्ट देखें।
CBSE कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए मूल्यांकन मानदंड 20 अंकों के आंतरिक मूल्यांकन और स्कूलों द्वारा किए गए 80 अंकों के बाहरी मूल्यांकन पर आधारित है। इसका मतलब कि कक्षा 10 के रिजल्ट (CBSE 10th Board Result 2021) वर्ष के दौरान स्कूलों द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाओं के प्राप्तांकों के आधार पर प्राप्त किए जाएंगे। वेबसाइट पर उच्च ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए तीन लिंक सक्रिय किए गए थे। इनमें cbseresults.nic.in, cbse.gov.in और DigiLocker की वेबसाइट-digilocker.gov.in शामिल हैं।
बता दें कि इस साल भी कोरोना संकट के चलते परीक्षाएं आयोजित नहीं की गई थीं। इस साल मार्किंग फॉर्मूले के आधार पर रिजल्ट तैयार किए गए हैं। बोर्ड की ओर से परिणाम सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर घोषित किए गए हैं।