पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो नौतनवा महराजगंज :: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए सेकेंडरी (कक्षा 10) और सीनियर सेकेंडरी (कक्षा 12) का आयोजित वार्षिक परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं।
पढ़ें :- CBSE Result 2024 : सीबीएसई के नतीजों में एलपीएस के ये मेधावी बने स्कूल टॉपर
नौतनवा नगर के मार्डन एकेडमी से हाई स्कूल मे एंजेल वर्मा 93.4% अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया है.साथ ही अपने विद्यालय का नाम रौशन किया है। वही अराध्या सिंह 92.4% अंक लेकर दूसरा तथा शिवम त्रिपाठी 91.6% अंक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है। दिव्याशु जयसवाल 87.6% अंक पाकर चौथा,वैष्णवी जायसवाल 86.2% अंक पाकर पांचवा व रिमझिम शर्मा 83.2% अंक पाकर छठा स्थान प्राप्त कर विद्यालय परिवार का मान बढ़ाया है।
इंटरमीडिएट मे संचिता जायसवाल 94. 2%.अंक हासिल कर विद्यालय में अपना पहला स्थान हासिल किया। प्रियम चौधरी ने 92.4% अंक पाकर विद्यालय मे दुसरा, आलोक कौशल ने 88.8% अंक पाकर तीसरा, रहमान खान ने 88.4% अंक पाकर चौथा स्थान अभिराज ने 86% अंक पाकर पांचवा, ललित किशोर शर्मा ने 84% अंक पाकर छठवा, सन्नी मौर्या ने 83.2% अंक पाकर सातंवा, राजवीर चौधरी ने 79% अंक पाकर आठवा, श्रेया मिश्रा ने 78.4% अंक पाकर नौवा व कंचन अग्रहरी ने 74.4% अंक पाकर दसवा स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रिंसिपल जीतेश सिन्हा ने रिजल्ट साझा करते हुए शिक्षकों व पालकों का धन्यवाद व्यक्त किया है। उन्होनें बताया कि इस वर्ष लगभग 95% बच्चे उत्तीर्ण हुए। विद्यालय के प्रधानाचार्य जीतेश सिन्हा ने हर्ष जताते हुए सभी बच्चों व पालको को शुभकामनाएं देते हुए शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन के लिए बधाई संदेश भेजा व विद्यालय के उत्तरोत्तर प्रगति पर संतोष जाहिर किया और सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर विघालय के अध्यापक भालेन्दु शुक्ला, कपिलदेव चौरसिया,वेद प्रकाश मिश्रा,बृजेश पान्डेय, माधेश्ववर पान्डेय, रामेश्वर दयाल, देशदीपक पान्डेय सहित विघालय के समस्त अध्यापक उपस्थित रहे एवं समस्त छात्र एवं छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया ।
महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट