Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. CDS Bipin Rawat Helicopter Crash: हादसे में घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का उपचार जारी, जिंदगी के लिए लड़ रहे हैं जंग

CDS Bipin Rawat Helicopter Crash: हादसे में घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का उपचार जारी, जिंदगी के लिए लड़ रहे हैं जंग

By शिव मौर्या 
Updated Date

CDS Bipin Rawat Helicopter Crash: भारतीय वायुसेना का एमआई-17V5 हेलीकॉप्टर तमिलनाडु के कुन्नून में क्रैश हो गया। इस विमान दुर्घटना में सीडीएस बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) समेत 13 लोगों की जान चली गयी है। इस हादसे में भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (Group Captain Varun Singh) गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका उपचार चल रहा है।

पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन

इस दुखद हादसे को लेकर पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत अन्य नेताओं दुख जताया है। बता दें कि, ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को इसी वर्ष स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था। उन्हें यह सम्मान 2020 में एक हवाई आपातकाल के दौरान अपने एलसीए तेजस लड़ाकू विमान को बचाने के लिए मिला था।

गौरतलब है कि, भारतीय वायु सेना का एमआई-17V5 सबसे सुरक्षित हेलीकॉप्टर बताया जाता है। वीवीआईपी दौरे में इस विमान का उपयोग किया जाता है। ये डबल इंजन का हेलीकॉप्टर है, जिससे एक इंजन में खराबी आने पर दूसरे इंजन के सहारे सुरक्षित लैंडिंग कराई जा सके। इस हेलीकॉप्टर की तुलना चिनूक हेलीकॉप्टर से की जाती है।

Advertisement