Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. CDS Bipin Rawat: गृहमंत्री अमित शाह और राहुल गांधी ने दी सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि, दो बजे शुरू होगी अंतिम यात्रा

CDS Bipin Rawat: गृहमंत्री अमित शाह और राहुल गांधी ने दी सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि, दो बजे शुरू होगी अंतिम यात्रा

By शिव मौर्या 
Updated Date

CDS Bipin Rawat: तमिलनाडु में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। इस विमान दुर्घटना में सीडीएस बिपिन रावत (Bipin Rawat) समेत 13 लोगों की जान चली गई थी। सीडीएस बिपिन रावत (Bipin Rawat) का आज शाम करीब चार बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनका व उनकी पत्नी का पार्थिव शरीर उनके घर पर लाया गया है। उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों की घर पर भीड़ जमी हुई है।

पढ़ें :- PM Modi Road Show : पीएम मोदी पहुंचे कानपुर,  गाड़ी के बाहर से लोगों का किया अभिवादन

कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी सीडीएस बिपिन रावत  (CDS Bipin Rawat) और उनकी पत्नी मधुलिका रावत (Madhulika Rawat) के अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) भी सीडीएस बिपिन रावत (Bipin Rawat) के घर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को श्रद्धांजलि दी।

बताया जा रहा है​ कि सीडीएस बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) की अंतिम यात्रा दोपहर दो बजे से शुरू होगी। चार बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। गौरतलब है कि, हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मृत ब्रिगेडियर एल.एस. लिड्डर का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। इस दौरान उनकी बेटी आशना लिड्डर ने कहा है कि मैं 17 साल की होने वाली हूं। मेरे पापा मेरे साथ 17 साल तक रहे। हम उनकी अच्छी यादें अपने साथ लेकर चलेंगे, ये एक राष्ट्रीय क्षति है। मेरे पापा मेरे बेस्ट फ्रेंड थे और मेरे हीरो थे। वो बहुत खुश मिजाज इंसान और मेरे सबसे बड़े प्रेरक थे।

Advertisement