Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. CDS Bipin Rawat passed away: कुछ देर में पालम एयरपोर्ट पहुंचेगा सीडीएस जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर, पीएम मोदी देंगे श्रद्धांजलि

CDS Bipin Rawat passed away: कुछ देर में पालम एयरपोर्ट पहुंचेगा सीडीएस जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर, पीएम मोदी देंगे श्रद्धांजलि

By शिव मौर्या 
Updated Date

CDS Bipin Rawat passed away: विमान दुर्घटनाग्रस्त में निधन हुए सीडीएस जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat), उनकी पत्नी मधुलिका (Madhulika) समेत तीन लोगों के शवों की शिनाख्त हो गई है। सीडीएस और उनकी पत्नी के अलावा ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर के पार्थिव शरीर की पहचान हो गई है।

पढ़ें :- हम जातिगत जनगणना कराएंगे जिससे देश में आपकी भागीदारी तय हो सके...मध्य प्रदेश में बोले राहुल गांधी

बताया जा रहा है कि अब से कुछ देर बाद सुलूर से भारतीय वायु सेना के विमान के आज शाम 7.40 बजे तक पालम हवाई अड्डे पर पहुंचने की उम्मीद है। श्रद्धांजलि समारोह 8.30 बजे से निर्धारित है।बताया जा रहा है कि, श्रद्धांजलि सभा में पीएम मोदी, राजनाथ सिंह समेत अन्य लोग शामिल हो सकते हैं।

CDS के घर पहुंचकर राहुल गांधी देंगे श्रद्धांजलि
बताया जा रहा है कि, CDS जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कल उनके आवास पर जाएंगे। उनके घर पर श्रद्धांजलि देने के लिए कई अन्य लोग भी जाएंगे।

ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को बैंगलुरू के अस्पताल में भर्ती करवाया गया
बता दें कि, विमान हादसे में बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (Varun Singh) को बैंगलुरू एक एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विमान में सवार 14 लोगों में से केवल वरुण सिंह ही बचे हैं। सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की इस हादसे में जान चली गयी।

पढ़ें :- Sunita Williams : सुनीता विलियम्स तीसरी बार अंतरिक्ष में जाएंगी , बोलीं - यह घर वापसी जैसा होगा
Advertisement