Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. अहान पांडे की फिल्म ‘सैयारा’ पर सेंसर बोर्ड ने चलाई कैंची, ये सीन हटाने के बाद रिलीज होगी फिल्म

अहान पांडे की फिल्म ‘सैयारा’ पर सेंसर बोर्ड ने चलाई कैंची, ये सीन हटाने के बाद रिलीज होगी फिल्म

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

Today Entertainment : फ़ेमस डायरेक्टर मोहित सुरी की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘सैयारा’ 18 जुलाई यानी कल सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है।  इस फिल्म से चंकी पांडे के बेटे और अनन्या पांडे के  भाई आहान पांडे डेब्यू कर रहे हैं। इस फिल्म में अहान के साथ अनीत पड्डा भी हैं।  दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री ने फैन्स के बीच  तबाही मची हुई है। दोनों की जोड़ी को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं।

पढ़ें :- रूसी राष्ट्रपति पुतिन को प्रेसिडेंट हाउस में दिया गया गार्ड ऑफ़ ऑनर, भारत की राष्ट्रपति मुर्मू और PM मोदी रहे मौजूद

सेंसर बोर्ड ने आहान की फिल्म पर चलायी कैची

फिल्म की  तैयारी पूरी हो गयी है। लेकिन रिलीज से पहले सेंसर बोर्ड ने कुछ सीन डिलीट करने की  मांग किया है। इसपर CBFC ने इसे  U/A 16+ सर्टिफिकेट दिया है। मेकर्स को  कुछ सीन बदलने के लिए कहा गया है। जिस सीन में बाइक पर हीरो-हीरोइन हैं, वहां पर हेलमेट सेफ्टी के लिए डिस्क्लेमर डालने के लिए कहा है. जब ये बदलाव फिल्म में कर दिए जाएंगे, तब फिल्म रिलीज करने की अनुमति मिलेगी। सेंसर सर्टिफिकेट में फिल्म की लंबाई 156.50 मिनट्स लिखी है. यानी की 2 घंटे, 36 मिनट और 50 सेकेंड लंबी है।

इस फिल्म की होगी बड़ी ओपनिंग

ये फिल्म काफी बड़े बजट में बनी हुई है। इसे लेकर जिस तरीके से  फैंस में क्रेज़ देखने को मिल रहा है। उससे लग रहा है कि फिल्म कामयाब हो सकती है । डबल डिजिट्स में इसकी ओपनिंग हो सकती है. बुधवार के दिन फिल्म की 45 हजार टिकट्स बिकी हैं. इसके अलावा 33,500 टिकट्स पीवीआर आयनोक्स, 11,500 टिकट्स सिनेपॉलिश में बिकी है।

पढ़ें :- 'ममता बनर्जी बंगाल में मुसलमानों को दे रहीं धोखा...' कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का वक्फ कानून पर बड़ा बयान
Advertisement