Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. दिवाली से पहले केंद्र सरकार का किसानों को तोहफा, गेहूं की MSP में समेत इन फसलों बढ़े दाम

दिवाली से पहले केंद्र सरकार का किसानों को तोहफा, गेहूं की MSP में समेत इन फसलों बढ़े दाम

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। दिवाली से पहले केंद्र सरकार (Central government) ने किसानों को एक और बड़ा तोहफा दिया है। खाद्यान्नों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में बढ़ोत्तरी का ऐलान किया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) ने MSP बढ़ाए जाने की जानकारी दी है। उन्होंने सरकार के फैसले के बारे में बताते हुए कहा कि केंद्रीय ​मंत्रिमंडल ने विपणन सीजन 2023-24 के लिए सभी रबी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को मंजूरी दे दी है।

पढ़ें :- PM Modi Road Show : पीएम मोदी पहुंचे कानपुर,  गाड़ी के बाहर से लोगों का किया अभिवादन

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) ने कहा कि गेहूं के एमएसपी में 110 रुपये, जौ में 100 रुपये, चना को 105 रुपये, मसूर में 500 रुपये, रेपसीड और सरसों के 400 रुपये और कुसुम के एमएसपी में 209 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। बता दें कि, मसूर की एमएसपी में बढ़ोत्तरी होने के बाद दाम अब 6000 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है। इसके अलावा, गेहूं की MSP में 110 रुपये प्रति क्विंटल का इजाफा होने से यह अब 2015 रुपये बढ़कर 2125 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है।

Advertisement