CERT-IN warning to Apple Users: इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत काम करने वाली भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम ने एप्पल यूजर्स (Apple Users) को चेतावनी जारी की है। जिसमें उन्हें एप्पल डिवाइस, आईफोन (iPhone), एप्पल स्मार्टवॉच (Apple Smartwatch) या टीवी के ऑपरेटिंग सिस्टम को तुरंत अपडेट करने के लिए कहा गया है। CERT-IN ने अपनी चेतावनी कहा है कि एप्पल डिवाइसेस में कुछ कमी पाई गई है जो हैकर्स को आपके सिस्टम का एक्सेस दे सकती है। खामी वेबकिट ब्राउज़र इंजन में है जिसका उपयोग सफारी और अन्य ब्राउज़रों द्वारा किया जाता है।
पढ़ें :- 7000mAh बैटरी वाले Redmi K80 Ultra की लॉन्च डेट आयी सामने! इन खूबियों के साथ होगी एंट्री
CERT-IN की ओर से बताया गया है कि ये खामी एप्पल प्रोडक्ट्स के सिक्योरिटी कॉम्पोनेन्ट में सर्टिफिकेशन वेलिडेशन इशू (Certification Validation Issue) की वजह से आई है। अटैकर्स एक स्पेशल रिक्वेस्ट के जरिये इस खामी का फायदा उठा सकते हैं और आपके सिस्टम तक पहुंच बना सकते हैं। अपने व्यक्तिगत डेटा को सुरक्षित रखने के लिए यूजर्स को तुरंत अपने डिवाइस को नवीनतम वॉचओएस, टीवीओएस और मैकओएस वर्जन पर अपडेट कर लें। ऐसा न करने पर अटैकर्स डेटा तक पहुंच बना सकते हैं।
बता दें कि एप्पल के अफेक्टेड डिवाइसेस (Affected Devices) में 16.7 से पहले के एप्पल iOS और iPadOS वर्जन, 12.7 से पहले के एप्पल macOS, 9.6.3 से पहले के watchOS वर्जन, 17.0.1 से पहले के एप्पल iOS और iPadOS वर्जन, 16.6.1 से पहले के एप्पल सफारी वर्जन, 13.6 से पहले के Apple macOS वेंचुरा वर्जन और 10.0.1 से पहले के Apple watchOS वर्जन शामिल हैं।