Chacha dance video: इंटरनेट पर एक चचा के लुंगी डांस का वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें चचा ने प्रभुदेवा के गाने पर डांस कर स्टेज पर आग लगा दी है। लुंगी पहन कर डांस करते चचा की एनर्जी और उत्साह देखने लायक है। डांस देख कहना गलत नहीं होगा कि इस बुजुर्ग शख्स ने अपने डांस से नौजवानों को भी फेल कर दिया है। उम्र के बंधन को तोड़ कर बुजुर्ग शख्स ने लुंगी उठा कर स्टेज पर चढ़ने के बाद ऐसा डांस किया जिसे देख साउथ सुपर स्टार रजनीकांत भी शरमा जाएंगे।
पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बुजुर्ग शख्स अपनी लुंगी चढ़ाकर दुनियादारी भूल कर डांस करते दिखाई दे रहे हैं। स्टेज पर और भी लोग डांस कर रहे हैं लेकिन कैमरा चचा के सामने से हटने का नाम ही नहीं ले रहा है। चचा साउथ एक्टर प्रभु देवा के गाने ‘मुकाबला’ पर लुंगी चढ़ाकर अपने ही अंदाज और स्टाइल में पूरे स्वैग के साथ स्टेज पर डांस करने में लगे हुए हैं। चचा के पीछे कुछ लड़के भी नाच रहे हैं और सिंगर्स भी गाना गा रहे हैं लेकिन उन्हें किसी से कोई मतलब नहीं है।
स्टेज में लुंगी पहन जबरदस्त डांस करते चचा के इस वीडियो पर लोग जमकर प्यार लुटा रहे हैं। कई लोगों को यह पसंद आ रहा है तो कई लोग चचा की तारीफ करते और तंज कसते थक नहीं रहे हैं। वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @mehzaayzal__ नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 10 लाख से भी अधिक व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं कई सोशल मीडिया यूजर्स इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘हमें तो अपना वेलेंटाइन मिल गया’। दूसरे यूजर ने लिखा- ‘इस शख्स से लोगों को सीखना चाहिए कि जिंदगी के मजे कैसे लिए जाते हैं’।