नई दिल्ली। आरसीबी की टीम के लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल (Yajuvendra Chahal) गेंदबाजी के साथ साथ अब टीम के लिए बल्लेबाजी करना भी चाह रहे हैं। आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में चहल टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। चहल आरसीबी की तरफ से नंबर तीन की पोजीशन पर उतरना चाहते हैं। दरअसल, बैंगलोर ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें टीम का यह स्पिनर गेंदबाज बैटिंग के दौरान लंबे-लंबे शॉट्स (Shots) खेलता हुआ दिखाई दे रहा हैं।
पढ़ें :- IND W vs IRE W: भारतीय महिला ने टीम ने वनडे में बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर, आयरलैंड के खिलाफ बनाया 435 रन
आरसीबी द्वारा शेयर किए वीडियो में टीम ने कैप्शन (captain) में लिखा, ‘युजी सोचते हैं कि वह हमारे लिए ओपनिंग बैटिंग कर सकते हैं।’ इस ट्वीट के जवाब में चहल ने लिखा, ‘नंबर तीन’ और दिल और मसल्स (Musels) वाली इमोजी शेयर की। चहल ने इस सीजन खेले अबतक 11 मैचों में 7.24 की इकॉनमी से 11 विकेट अपने नाम किए हैं। आरसीबी की टीम ने अबतक खेले 11 मैचों में से 7 में जीत दर्ज की जबकि 4 में टीम को हार झेलनी पड़ी है।
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) October 2, 2021