Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Champions Trophy 2025 : मेजबान पाकिस्तान का बांग्लादेश के खिलाफ मैच रद्द, चैंपियंस ट्राफी में बुरा अंत, अंक तालिका में बना फिसड्डी

Champions Trophy 2025 : मेजबान पाकिस्तान का बांग्लादेश के खिलाफ मैच रद्द, चैंपियंस ट्राफी में बुरा अंत, अंक तालिका में बना फिसड्डी

By संतोष सिंह 
Updated Date

रावलपिंडी। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच ग्रुप-ए का मुकाबला बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया। रावलपिंडी में बारिश की वजह से टॉस तक नहीं हो सका। इसी के साथ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मेजबान पाकिस्तान के सफर का बुरा अंत हुआ है। टीम तीन में से एक भी जीत पाई। मैच रद्द होने की वजह से दोनों टीमों को एक-एक अंक तो मिला, लेकिन रिजवान की टीम ग्रुप-ए में आखिरी स्थान पर रही।

पढ़ें :- क्या पाकिस्तान की महिला टीम वर्ल्‍ड कप खेलने आएगी भारत? थाईलैंड को हराकर टूर्नामेंट के लिए किया क्‍वालीफाई

चैंपियंस ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट में गलतियों के लिए बहुत कम गुंजाइश होती है लेकिन मेजबान पाकिस्तान ने पहले दोनों मैच में लचर प्रदर्शन किया तथा न्यूजीलैंड और भारत से करारी हार झेलने के बाद उसका अपनी धरती पर चैंपियन बनने का सपना चकनाचूर हो गया। यही कहानी बांग्लादेश की रही जिससे इन दोनों टीमों के बीच होने वाला मैच औपचारिक रह गया था।

पाकिस्तान 29 साल बाद किसी वैश्विक प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहा है ,लेकिन टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अब देश के क्रिकेट ढांचे में आमूल चूल बदलाव करने की मांग उठ रही है। यह लगातार तीसरा अवसर है जबकि पाकिस्तान सीमित ओवरों की क्रिकेट के किसी वैश्विक प्रतियोगिता के पहले दौर में बाहर हो गया। इससे पहले 2023 में वनडे विश्व कप और 2024 में टी20 विश्व कप में भी पाकिस्तान की टीम पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाई थी।

Advertisement