लखनऊ। यूपी के चंदौली जिले में तलवार लहराते बाइक सवार युवकों का एक वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर एक शख्स ने यूपी पुलिस से मदद मांगी है। वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि अगर इन बदमाश लड़कों पर एक्शन नहीं लिया गया तो हम लोग कुछ कर लेंगे। इसके बाद यूपी पुलिस हरकत में आते हुए बड़ा कदम उठाया है।
पढ़ें :- सीएम योगी ने प्रयागराज में आकाशवाणी के एफएम, रेडियो चैनल का किया शुभारंभ, कहा-महाकुंभ केवल एक आयोजन नहीं बल्कि सनात का गौरव
महोदय, ये लड़के उकनि सकलडीहा के मनबढ़ लडके आए दिन लडको को मारते पीटते है, लड़कियों को बोली बोलते है , अक्सर 5 6 गाड़ी से ग्रुप में धारदार हथियारों का प्रदर्शन करते हुवे शोर शराबा और जय समाजवाद का नारा लगाते हुए चलते है @Uppolice @chandaulipolice @cop_anirudha
Anil yadav उकनी pic.twitter.com/1W959gCgFU— Rajesh Kumar (@RajeshK99353073) April 7, 2022
इस ट्वीट का चंदौली (Chandauli)के डिप्टी एसपी (Deputy SP) ने अपने ही अंदाज में जवाब में दिया है। बता दें कि कीर्ति उपाध्याय (@KritiUp16909722) नाम के ट्विटर यूजर ने चंदौली पुलिस को टैग करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में बाइक सवार कुछ लड़के हाथ में तलवार लहराते हुए स्टंटबाजी कर रहे हैं।
पढ़ें :- IND-W vs IRE-W 1st ODI: आयरलैंड ने पहले वनडे में भारत के सामने रखा 339 रन का लक्ष्य; कप्तान गैबी और पॉल लिआ ने जड़ी फिफ्टी
इस वीडियो के बैकग्राउंड में एक ‘चुनावी सॉन्ग’ (अब मांगत बा अखिलेश के..) बज रहा है। कीर्ति ने आरोप लगाया कि आए दिन ये लोग (बाइक सवार) लड़कियों के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। इसके अलावा मारपीट करते हैं और धमकी देते हैं। उसने यूपी पुलिस से इन मनबढ़ लोगों पर एक्शन लेने की मांग की।
राकेश कुमार नाम के यूजर (@RajeshK99353073) ने चंदौली के डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह (Anirudha Singh) को टैग करते हुए लिखा- ‘महोदय, अगर कार्रवाई नहीं हुई तो हम कुछ कर लेंगे। क्योंकि हम लोग परेशान हो गए हैं। समाज के डर से हम लोग थाने का चक्कर नहीं लगाना चाहते, महोदय कृपया संज्ञान लें। इन बदमाश लड़कों के खिलाफ उचित दंडात्मक कार्रवाई करें।
डिप्टी एसपी ने दिया ये जवाब
ट्वीट पर डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह ने रिप्लाई करते हुए लिखा- ‘जब तक तोड़ेगा नहीं तब तक छोड़ेगा नहीं, चंदौली पुलिस का आपको वादा है।’
पढ़ें :- Pakistani Grooming Gang Victim : पाक ग्रूमिंग गैंग पीड़िता ने बयां किया दर्द, बोली- गांजा पिलाकर मेरे साथ 22 बार किया रेप, वे कंडोम की जगह...
जब तक तोड़ेगा नही तब तक छोड़ेगा नही,चंदौली पुलिस का आपको वादा है। https://t.co/lECpTcmSmw
— Anirudha Singh (@cop_anirudha) April 7, 2022
एक और ट्वीट में डिप्टी एसपी ने लिखा- ‘थोड़ा इंतजार करें इनका भी *मीम बनाता हूं। चंदौली पुलिस का आपसे वादा है।’
थोड़ा इंतज़ार करे इनका भी भीम बनाता हूँ,चंदौली पुलिस का आपको वादा है। https://t.co/8XLEr4Hneb
— Anirudha Singh (@cop_anirudha) April 7, 2022
पढ़ें :- हम पूर्वांचल सहित यूपी व बिहार के लोग फर्जी वोटर नहीं बल्कि मेहनतकश हैं...केजरीवाल पर केशव मौर्या ने साधा निशाना
किसी ने कहा कि कार्रवाई का इंतजार रहेगा तो किसी ने कहा कि जांच-पड़ताल के बाद सबक सिखाएं। Chandauli Police ने भी अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से इस पर जवाब दिया है। पुलिस ने कहा कि शिकायती पत्र मिलने के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई अवश्य की जाएगी।