Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. अनंत राधिका वेडिंग में मचा बवाल, ओरहान अवात्रामणि वड़ा पाव में निकला…

अनंत राधिका वेडिंग में मचा बवाल, ओरहान अवात्रामणि वड़ा पाव में निकला…

By आराधना शर्मा 
Updated Date

अनंत अंबानी जल्द ही राधिका मर्चेंट संग शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। ऐसे में मुकेश अंबानी ने इस शादी में पानी की तरह पैसे बहाए हैं। क्रिकेट जगत से लेकर तमाम बॉलीवुड सेलेब्स शादी के फंक्शन में शामिल हुए। वहीं ओरी भी लगभग सभी बॉलीवुड पार्टीज में दिखाई देते हैं।

पढ़ें :- VIDEO: सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत अंबानी के फंक्शन में सिक्योरिटी गार्ड से भिड़ी शनाया कपूर

अंबानी परिवार ने दूसरा प्री-वेडिंग फंक्शन यूरोप के क्रूज में किया था। जहां से ओरी ने अब एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में वह ये दिखा रहे हैं कि अंबानी परिवार के फंक्शन में खाने में क्या-क्या खास परोसा गया। अलग-अलग तरह के पास्ता और सॉस से लेकर पनीर और बॉम्बोलोन की अलग-अलग फूड तक पार्टी में काफी खास मेन्यू रखा गया था। इस दौरान ओरी ने जैसे ही वड़ा पाव टेस्ट करने का सोचा और उन्होंने एक बाइट खाई तभी उनको वड़ा पाव में एक बाल मिलता है।

ओरी के साथ मौजूद उनकी खास दोस्त तानिया श्रॉफ को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि, मैं दूसरी बाइट खाने ही वाली थी लेकिन इसमें बाल निकल गया। साथ ही वीडियो में ओरी ने जूम करके वड़ा पाव में बाल दिखाया। अब ये वीडियो देखने के बाद फैंस काफी हैरान हैं कि करोड़ों खर्च करने के बाद भी अंबानी के फंक्शन में इस तरह बाल मिले हैं।

बता दें कि, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का पहली प्री-वेडिंग फंक्शन जामनगर में आयोजित किया गया था। जिसमें बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट जगत की तमाम बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं। अब 12 जुलाई को ये कपल शादी के बंधन में बंध सकता है। 5 जुलाई से शादी के फंक्शन शुरू हो चुके हैं। मुंबई में आयोजित संगीत सेरेमनी में जस्टिन बीबर ने परफॉर्म किया था जिसके लिए उन्होंने 83 करोड़ रुपये चार्ज किए थे।

पढ़ें :- Anant- Radhika के इस फंक्शन में सलमान खान नाचने के लिए बेताब, खुद किया बड़ा खुलासा
Advertisement