Chhaava Teaser: बॉलीवुड अभिनेता विकी कौशल की अपकमिंग फिल्म ‘छावा’ को लेकर चर्चाएं चल रहीं हैं। इस फिल्म का टीजर सोमवार को रिलीज हुआ है। इस टीजर के रिलीज होने के बाद फैंस इसे खूब पंसद कर रहे हैं। इसमें विकी कौशल छत्रपति शिवाजी का किरदार निभाते नजर आएंगे। टीजर वीडियो में उनकी शिवाजी के किरदार में पहली झलक दिखाई गई है और कहना होगा कि विकी कौशल का यह अभी तक का सबसे दमदार रोल हो सकता है।
पढ़ें :- बॉलीवुड की 'डिंपल गर्ल' प्रीति जिंटा ने मां के जन्मदिन सेलिब्रेशन की झलकियां साझा कर लिखी दिल छू लेने वाली लाइनें
अभिनेता ने इस फिल्म का टीजर खुद अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। विकी कौशल ने लिखा, “स्वराज्य का रक्षक। धर्म को बचाने वाला। छावा एक निर्भीक योद्धा की महागाथा। फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है।
टीजर में बताया क्या होता है छावा का अर्थ टीजर में कई रोंगटे खड़े कर देने वाले सीन दिखाया गए हैं। विकी कौशल को शिवाजी के किरदार में हजारों की सेना से अकेले लड़ते दिखाया गया है। टीजर में ही वो डायलॉग भी है जिसमें फिल्म के टाइटल का मतलब बताया गया है। युद्ध के कुछ सीन्स के बीच छत्रपति शिवाजी को सैकड़ों योद्धाओं के बीच लड़ते दिखाया गया है।