Chhath Puja 2021 Special: सूर्य की आराधना का महापर्व छठ आनेवाला है। बिहार एवं पूर्वांचल के लोग संसार के किसी भी कोने में हों, छठ को वहां की संस्कृति का भाग बना ही देते हैं। ऐसे में भोजपुरी सांग्स के लिए भगवान सूर्य की आराधना एवं छठी मईया को मनाने उनसे वरदान मांगने के गीत बहुत रिलीज होते हैं।
पढ़ें :- राहुल गांधी से ये बॉलीवुड हसीना शादी करने को है तैयार, कहा - राजनीतिक की दुनिया के हैं मोस्ट एलिजिबल बैचलर
आपको बता दें, छठ के ये गीत रिलीज के साथ हीं वायरल हो जाते हैं। इसके साथ-साथ इस बार छठी मईया की कृपा को दर्शाती एक भोजपुरी गीत रिलीज हो गई है। प्रमोद प्रेमी यादव का एक वीडियो जारी कर दिया गया है। इस गीत का टाइटल है ‘दियरिया पिया हो’।
वही प्रमोद प्रेमी यादव ने भोजपुरी छठ गीत ‘दियरिया पिया हो’ को स्वयं गाया है। यह गीत रिलीज के साथ-साथ वायरल हो गया है। इस गीत को ‘वेव म्यूजिक’ के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। अभी इसका ऑडियो जारी किया गया है। ऑडियंस इस वीडियो की प्रतीक्षा बेसब्री से कर रहे हैं।
वही भोजपुरी छठ गीत ‘दियरिया पिया हो’ Wave music के यूट्यूब चैनल पर रिलीज के साथ ही वायरल हो गया है। इस छठ गीत को अब तक 97,768 व्यक्तियों ने देखा है तथा इसको 6 हजार से अधिक लाइक्स भी प्राप्त हुए हैं। ‘दियरिया पिया हो’ का ऑडियो बहुत सुन्दर है। ‘दियरिया पिया हो’ के बोल कृष्णा बेदर्दी ने लिखे हैं।