नई दिल्ली। कुछ ही दिनों बाद छठ पूजा का त्योहार हर्षो उल्लास के साथ मनाया जायेगा। इस दौरान छठ पूजा के लोक गीतों को बहुत ज्यादा मात्रा में सुना जायेगा। कई गायकों ने लोक गीतों को अपनी खूबसूरत आवाज दी है। इस सिलसिले में इस बार हम आपको रुबरु करायेंगे भोजपुरी गानों की गायिका जो आज कल काफी चर्चा में हैं। उस गायिका का नाम है अनु दूबे। अनु के गायकी को आप भी सुने और लोक गीतों की खूबसूरती को महसूस करें।
पढ़ें :- राहुल गांधी से ये बॉलीवुड हसीना शादी करने को है तैयार, कहा - राजनीतिक की दुनिया के हैं मोस्ट एलिजिबल बैचलर