Chhath Puja Geet 2021: भोजपुरी फिल्मों में काम करने वाले या भोजपुरी के गानों को गाने वाले नये गायकों के बीच एक नाम गुम सा हो गया है। वो नाम है भोजपुरी गानों के जाने माने गायक भरत शर्मा का। अनेको देवी गीत, भोजपुरी गाने और समाजिक मुद्दों जैसे दहेज को लेकर के भरत शर्मा ने सैकड़ो गाने गाये हैं। इसके साथ साथ ही उन्होंने छठ पूजा के लोक गीतों को भी अपनी मधुर अवाज से नवाजा है। आज हम आपको रुबरु करायेंगे भरत शर्मा के छठ पूजा के गाये गानों से। आप उनके द्वारा गाये गीत नीचे के लिंक खोल कर के सुन सकते हैं।
पढ़ें :- राहुल गांधी से ये बॉलीवुड हसीना शादी करने को है तैयार, कहा - राजनीतिक की दुनिया के हैं मोस्ट एलिजिबल बैचलर