Chhath Puja Geet 2021: एक समय था जब भोजपुरी गायकी में एक गायिका इंडस्ट्रीज में छा गयी थी। एक खास अवाज में जब वो गाती तो श्रोता उसे सुनने के लिए बेकाबू हो उठते थे। भोजपुरी के फिल्मी गानें हो या भक्ति के गाने हो हर तरीके के गाने को गाने का हुनर उसके पास था। कल्पना पटवारी को बराबर की टक्कर जिस महिला से मिलने लगी थी। अवाज में दम और झंकार से भरी अवाज सुनने पर हमेशा भोजपुरी पसंद करने वालों का ध्यान जिस गायिका के ओर तुरन्त जाता है वो गायिका हैं देवी। जी हां नाम उनका जरा अटपटा है पर नाम ही उनका देवी है। जब हम छठ पूजा के लोक गीत गाने वाले गायकों की सूचि तैयार कर रहे हैं और इसमे देवी को ना जोड़े तो ये उनके प्रसिद्धि के साथ बेईमानी होगी। आप हमारे द्वारा निचे की तरफ दिये गये लिंक को खोल उनके द्वारा गाये छठ पूजा के गीतों को सुन सकते हैं।
पढ़ें :- राहुल गांधी से ये बॉलीवुड हसीना शादी करने को है तैयार, कहा - राजनीतिक की दुनिया के हैं मोस्ट एलिजिबल बैचलर
पढ़ें :- Karishma Tanna hot pic: करिश्मा तन्ना ने ब्लैक आउटफिट में कराया हॉट फोटोशूट, तस्वीरें देख फैंस हुए दीवाने