Chhath puja Geet 2021: मनोज तिवारी,पवन सिंह,खेसारीलाल के साथ साथ भोजपुरी गानों के श्रोता आज के समय में प्रमोद प्रेमी यादव को खूब सुन रहे हैं। इनके नये गाने रिलीज होते ही तुरंत बजार में छा जा रहे हैं। प्रमोद भोजपुरी इंडस्ट्रीज की नई सनसनी है। अपने समकालीन गायकों की सूचि में प्रमोद काफी लोकप्रिय हैं। लोकप्रियता के मामले में इन्होंने सभी गायकों को पीछे छोड़ दिया है। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको प्रमोद प्रेमी यादव(Pramod Yadav Premi) के द्वारा गाये छठ पूजा(Chhath Puja Geet) के नये गीतों का लिंक आपको देंगे। जिस पर क्लिक कर के आप उन्हें सुन सकते हैं।
पढ़ें :- राहुल गांधी से ये बॉलीवुड हसीना शादी करने को है तैयार, कहा - राजनीतिक की दुनिया के हैं मोस्ट एलिजिबल बैचलर