Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर भाजपा मंथन कर रही है। आज मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो सकता है। इसको लेकर भाजपा ने छत्तीसगढ़ के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
इन सबके बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि, रविवार को विधायक दल की बैठक है। इसके लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है, जो विधायकों की बैठक लेंगे। बैठक में सीएम का नाम तय होने की उम्मीद है। बैठक दोपहर को है।
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री चेहरा तय करने के लिए भाजपा ने पर्यवेक्षकों के नामों का एलान कर दिया है। छत्तीसगढ़ के लिए अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल और दुष्यंत कुमार गौतम को पर्यवेक्षक बनाया गया है। प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश सहप्रभारी नितिन नबीन और नियुक्त पर्यवेक्षक साथ में बैठक करेंगे।