Chief Minister Yogi Adityanath Birthday: सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ का आज 05 जून को जन्मदिन है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने सीएम योगी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन के मौके पर उनके राजनीतिक सफर पर नजर डालें तो उन्होंने अपनी जिंदगी में तमाम उतार चढ़ावों का सामना किया है।
पढ़ें :- अब योगी के मंत्री संजय निषाद ने तरेरी आंख, बोले-बीजेपी नहीं चेती तो भुगतेगी,आशीष पटेल का किया समर्थन
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी को जन्मदिन की शुभकामनाएँ। ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करता हूँ।
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) June 5, 2024
एक वक्त ऐसा था जब सूबे के मुख्यमंत्री को अपने तेज तर्ऱार अक्रामक रवैया की वजह से सलाखों के पीछे जाना पड़ा था। लेकिन उन्होंने अपने जीवन में आने वाली तमाम बाधाओं औऱ मुश्किलों को पार कर आज राजनीति जगत का चमकता सितारा बनकर उभरे हैं।
पढ़ें :- यूपी को समृद्धि और विकास के रास्ते ले जाने के डबल इंजन सरकार के प्रयासों में 2025 में और आएगी तेजी : सीएम योगी
Birthday wishes to Uttar Pradesh CM, @myogiadityanath Ji on his birthday. He is working for UP’s progress and for empowering the poor and downtrodden. I wish him a long and healthy life in the times to come.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 5, 2024
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम अजय सिंह बिष्ट है। उनका जन्म 5 जून 1972 में उत्तराखंड के पौढ़ी गढ़वाल जिले के पंचूर गांव में गढ़वाली राजपूत परिवार में हुआ था। योगी आदित्यनाथ के पिता का नाम आनंद सिंह बिष्ट और मां का नाम सावित्री देवी है। योगी आदित्यनाथ सात भाई बहन है जिसमें वें पांचवे नंबर पर है।
उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री, @myogiadityanath जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। उत्तर प्रदेश के उत्तरोत्तर विकास के लिए वे निरंतर समर्पित भाव से काम कर रहे हैं। ईश्वर उन्हें स्वस्थ रखे और दीर्घायु करे।
पढ़ें :- Pilibhit Encounter : खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो जारी कर अब CM योगी को दी खुली धमकी, कहा-महाकुंभ में लेंगे बदला...
— Rajnath Singh (मोदी का परिवार) (@rajnathsingh) June 5, 2024
गणित से एमएससी की पढ़ाई के दौरान आए थे गोरखपुर
उन्होंने गढ़वाल विवि श्रीनगर से गणित से बीएससी किया है। सन 1993 में गणित से एमएससी की पढ़ाई के दौरान गोरखपुर आए थे। 15 फरवरी 1994 को गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान उन्होंने ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ से दीक्षा लेकर योगी बन गए और यही से उनका नाम अजय सिंह बिष्ट से योगी आदित्यनाथ हो गया।
26 साल की उम्र में लोकसभा का चुनाव जीतकर बने सांसद
22 साल की उम्र में योगी आदित्यनाथ ने अपना घर परिवार छोड़ दिया और योगी बन गए। सन 1998 में महंत अवेद्यनाथ ने योगी आदित्यनाथ को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर लोकसभा प्रत्याशी घोषित कर दिया। 26 साल की उम्र में लोकसभा का चुनाव जीतकर सांसद बन गए।
पढ़ें :- UP Heritage Conclave 2024 : यूपी हेरिटेज कॉन्क्लेव 7 दिसंबर को, सीएम योगी करेंगे शिरकत
योगी आदित्यनाथ साल 1998 में पहली बार 26 वर्ष की उम्र में गोरखपुर से भाजपा के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा और जीत भी गए। इसके बाद वह साल 1999, 2004, 2009 और 2014 में भी गोरखपुर से लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचे। साल 2014 में महंत अद्वैतनाथ का निधन हो गया। इसके बाद योगी गोरखनाथ पीठ के महंत बने।
इसके बाद योगी आदित्यनाथ जब गुरु गोरखनाथ मंदिर के उत्तराधिकारी के रुप में कार्यभार ग्रहण किया तो इनके कंधो पर कई जिम्मेदारियां आ गई। साल 2017 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की। अचानक योगी आदित्यनाथ को प्रदेश की सत्ता संभालने का मौका मिला।
जब सदन में फूट फूट कर रो पड़े थे योगी आदित्यनाथ
साल 2006 में गोरखपुर दंगे मामले में उन्हें गिरफ्तार करने के बाद ग्यारह दिनों तक जेल में रखा गया था।यूपी के सीएम मुलायम सिंह यादव के कार्य़काल में हुई उस घटना को यादकर योगी आदित्यनाथ सदन में अपनी बात रखते हुए भावुक होकर रो पड़े थे।
जब एक मासूम पहुंचा था शिकायत लेकर
एक समय था जब एक मासूम बच्चा अपनी समस्या लेकर योगी आदित्यनाथ के पहुंचा था। मासूम के साथ सवाल जवाब के दौरान योगी आदित्यनाथ काफी भावुक हो गए थे। गोरखनाथ मंदिर में योगी लोगों की समस्याएं सुन रहे थे, तभी एक 9 साल का बालक उनके पास पहुंचा। उसकी आंखों में आंसू थे, योगी ने उसे पास बुलाया और पूछा की क्या हुआ। तो उस बालक ने बताया कि, मैं रामलीला मैदान के पास रहता हूं… मां ने सामान खरीदने के लिए पैसे दिए थे उसमें से मैं 90 रुपये का बैडमिंटन और शटल कॉक ले आया।
घर पहुंचा तो मां ने डांटकर पैसे वापस लाने को कहा। दुकानदार के पास पहुंचा तो उसने गाली देकर भगा दिया…. मैं पुलिस अंकल के पास भी गया वहां मेरी बात सुनकर हंसते हुए उन्होंने कहा कि योगी दरबार में जाओ। बालक की बात सुनकर योगी की हंसी छूट गई और उससे बोले- बताओ किसे सजा दिलानी है… दुकानदार को या पुलिस को।
पढ़ें :- Women Safety New Rules : यूपी के बुटीक सेंटर्स पर पुरुष टेलर नहीं लेंगे महिलाओं के कपड़ों का माप! सभी जिलों को आदेश जारी
बालक ने कहा सजा नहीं दिलानी बस मुझे 90 रुपये वापस चाहिएं ताकी मेरी मां मुझे घर में घुसने दे। इस पर योगी ने अपने कर्मचारी को बालक को 90 रुपये देने को कहा, जिसे लेकर बालक खुश होकर चला गया।