लखनऊ। योगी सरकार (Yogi Government) गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के माध्यम से बच्चों की नींव को मजबूत आधार प्रदान करने में जुटी है। सरकार उच्च प्राथमिक कक्षाओं में प्रवेश से पहले बच्चों को भाषा और गणित जैसे विषयों में निपुण बनाने का प्रयास कर रही है। इसी क्रम में चौथी और पांचवीं कक्षा के बच्चों को भाषा और गणित विषयों में दक्ष बनाने पर जोर दिया जा रहा है। कक्षा चार और कक्षा पांच के छात्र-छात्राओं को भाषा और गणित विषयों में दक्ष बनाने के लिए राज्य परियोजना कार्यालय (State Project Office) की तरफ से तैयार कराई गई निर्देशिका के अनुरूप कक्षाओं में शिक्षण कार्य कराने का निर्देश दिया गया है। वहीं, प्रथम एजूकेशन फाउंडेशन (Pratham Education Foundation) ने परिषदीय विद्यालयों के कक्षा चार और पांच में शिक्षण कार्य कर रहे दो-दो शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। इन शिक्षकों पर कक्षा चार और कक्षा पांच के छात्र-छात्राओं को दोनों विषयों में दक्ष करने की जिम्मेदारी है।
पढ़ें :- हर भारतवासी 1.50 लाख तो यूपी में हर व्यक्ति है 31 हज़ार रूपए का कर्जदार...कांग्रेस ने रिपोर्ट को शेयर कर साधा निशाना
शिक्षकों को उपलब्ध कराई गई निर्देशिका
महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद (Director General School Education Vijay Kiran Anand) द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि गत वर्षों में कोविड महामारी के कारण बच्चों की शिक्षण अधिगम प्रक्रिया पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को कम करने तथा ग्रेड अनुरूप दक्षताओं की प्राप्ति के लिए विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधियां संपादित की जा रही है। इस संबंध में विभिन्न संस्थाओं के साथ समन्वय स्थापित करते हुए अनेक कार्यक्रमों का कियान्वयन किया जा रहा है। राज्य परियोजना कार्यालय (State Project Office) द्वारा कक्षा 4-5 की भाषा एवं गणित विषयों की निर्देशिका शिक्षकों को जनपदों में उपलब्ध कराई गई है। निर्देशिका के अनुरूप ही कक्षा 4 एवं 5 में भाषा एवं गणित विषयों का शिक्षण कार्य कराया जाना है जिससे कि इन कक्षाओं में अध्ययनरत बच्चों को कक्षानुरूप दक्षताएं प्राप्त कराई जा सकें।
बनाया जाए ग्रुप प्रोग्रेस चार्ट
निर्देशिका में कहा गया है कि बुनियादी भाषा और गणित के कौशल पर कार्य करने के लिए नियमित समय-सारिणी के अनुसार भाषा एवं गणित शिक्षण के लिए क्रमश: 01-01 घंटे की गतिविधियां संचालित कराई जाएं। इस अवधि में बच्चों को उनके वर्तमान सीखने के स्तर के आधार पर भाषा एवं गणित के समूहों में विभाजित किया जाए तथा समूहवार शिक्षण कार्य कराया जाए। वर्तमान सत्र के अनुसार कक्षा 4-5 के समस्त बच्चों का भाषा एवं गणित विषय का बेसिक एवं एडवांस समूह निर्धारित कर शिक्षण कार्य के लिए आवश्यकतानुसार ग्रुप प्रोग्रेस चार्ट बनाया जाए। एक शिक्षक द्वारा बेसिक समूह में एवं एक शिक्षक द्वारा एडवांस समूह के साथ शिक्षण कार्य कराया जाए।
पढ़ें :- यूपी में सात लाख से ज्यादा बच्चे शिक्षा पाने से वंचित, केंद्र सरकार ने दिए राज्यवार आंकड़े
कोर्स की 4 सप्ताह के बाद होगी पुनरावृत्ति
निर्देशिका के अनुसार, प्रत्येक 4 सप्ताह की गतिविधियों का क्रियान्वयन करने के बाद बच्चों के साथ एक सप्ताह तक गतिविधियों की पुनरावृत्ति कराई जाए। एसआरजी, एआरपी एवं डायट मेंटर द्वारा सहयोगात्मक पर्यवेक्षण के दौरान कक्षा 4-5 में कियान्वित की जा रही एफएलएन आधारित गतिविधियों का भी पर्यवेक्षण किया जाए। साथ ही अपेक्षित सुधार के लिए प्रस्तुतीकरण एवं सुझाव दिए जाएं। “प्रथम” संस्था के सदस्यों द्वारा चयनित 41 जनपदों में नियमित रूप से विद्यालयों में अकादमिक सहयोग प्रदान किया जाएगा तथा जनपद, विकासखण्ड, संकुल स्तरीय बैठकों में प्रतिभाग करके अपेक्षित सुझाव भी दिए जाएंगे।