Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Chile new President Gabriel Borish:चिली के नए राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिश को मिली देश की कमान,सबसे युवा नेता के हाथ देश की बागडोर

Chile new President Gabriel Borish:चिली के नए राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिश को मिली देश की कमान,सबसे युवा नेता के हाथ देश की बागडोर

By अनूप कुमार 
Updated Date

Chile new President Gabriel Borish: चिली के राष्ट्रपति चुनाव में वामपंथी गेब्रियल बोरिश (Gabriel Boric) ने  एकतरफा जीत दर्ज की है। वामपंथी गेब्रियल बोरिश ने चुनाव(Presidential Election) में 56 प्रतिशत मत हासिल किए। उन्होंने दक्षिणपंथी नेता जोस एंटोनियो को मात देकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। बोरिश  अगले साल मार्च 2022 में देश की कमान संभालेंगे। वह 35 साल की उम्र में लैटिन अमेरिकी  देश के सबसे युवा राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं।

पढ़ें :- Apple के सह-संस्थापक अरबपति स्टीव जॉब्स की पत्नी महाकुंभ में संन्यासियों की तरह 17 दिन करेंगी कल्पवास

ग्रेबियल का कहना है कि असमानता और गरीबी दशकों पहले जनरल ऑगस्तो पिनोशे की तानाशाही द्वारा थोपे गए एक मुक्त बाजार मॉडल का अस्वीकार्य कमजोर बिन्दु है। यह मेहनत रंग लाई और रविवार को उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में 56 प्रतिशत मत हासिल कर एकतरफा जीत हासिल की।

Advertisement