China Corona Cases : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण चीन (China) में एक बार फिर से तेजी से फैलने लगा है। कोरोना वायरस (Coronavirus Case) में दो साल की तबाही के बाद वुहान में एक बार फिर तेजी से पसार रहा है। चीन में 24 घंटों में कोरोना के 526 मामले दर्ज किए गए हैं। पिछले 2 सालों में एक दिन में दर्ज संक्रमण का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है।
पढ़ें :- ‘Her Skill Her Future’ पहल ने विधवा महिलाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का रास्ता बनाया
राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के आंकड़ों के अनुसार, रिपोर्ट में 526 मामलों में से 214 मरीज लक्षण वाले थे। 312 मरीजों में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं। बढ़े हुए मामलों के बीच राहत की बात यह है कि 24 घंटों में कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। कोरोना के मामलों में एक बार फिर इजाफा होने के बाद चीन के लोग सतर्क हो गए हैं।
वहीं, 24 घंटों में कोरोना के 500 से ज्यादा मामले दर्ज किए जाने के बाद इसे चीन की कोविड जीरो नीति को बड़ा झटके के तौर पर देखा जा रहा है। शंघाई-कवांनडांग में रेड अलर्ट कोरोना का ग्राफ ऊपर जाने के बाद चीन ने वुहान, शंघाई- कवांनडांग समेत कई शहरों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। लोगों से मास्क लगाने और कोविड अनुरूप व्यवहार करने की अपील की गई है।
ग्वांगडोंग, जिलिन और शेडोंग में बढ़ा कोरोना संक्रमण
214 स्थानीय मामलों में से अधिकांश ग्वांगडोंग, जिलिन और शेडोंग प्रांतों में पाए गए है। बीते दिन लोकल ट्रांसमिटेड एसिम्प्टोमैटिक 312 के केस दर्ज हुए। यह आंकड़ा भी मार्च, 2020 से लेकर अब तक का सबसे बड़ा है। हालांकि 24 घंटे में कोई नई मौत नहीं हुई, जिससे मरने वालों की संख्या 4,636 पर बनी हुई है। मालूम हो कि चीने में अब तक कोरोना के 1,11,195 मामले दर्ज हुए हैं, जिनमें लोकल और मेनलैंड के बाहर से आने वाले भी शामिल हैं।
पढ़ें :- Lucknow News: लखनऊ में बढ़ी कक्षा 8 तक के स्कूलों की छुट्टियां, जाने अब कब खुलेंगे स्कूल
हांगकांग में कोरोना के 31 हजार से अधिक केस मिले
कोविड-19 का ओमिक्रॉन वैरिएंट चीन के कई शहरों में बहुत तेजी से फैल रहा है। वहीं, हांगकांग में रविवार को 31,008 कोविड मामले और 153 मौतें दर्ज हुईं। यहां एक दिन पहले ही करीब 40 हजार केस मिले थे, जबकि तीन दिन पहले लगभग 50 हजार मामले दर्ज किए गए थे।