Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. China Fire breaks out restaurant : चीन के लियाओयांग में रेस्तरां में आग लगने से 22 लोगों की मौत , 3 घायल

China Fire breaks out restaurant : चीन के लियाओयांग में रेस्तरां में आग लगने से 22 लोगों की मौत , 3 घायल

By अनूप कुमार 
Updated Date

  China Fire breaks out restaurant : चीन के उत्तरी शहर लियाओनिंग के एक रेस्त्रां में उस समय एक भयानक हादसा हो गया जब लोग वहां खान पान के लिए मौजूद थे। खबरों के अनुसार,लियाओयांग में रेस्तरां में आग लगने से 22 लोगों की मौत हो गई और  3 लोग घायल हो गए।   दमकल विभाग मौके पर मौजूद है और आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। आग लगने की असली वजहों का अभी पता नहीं चल पाया है। रेस्तरां  में अचानक दोपहर 12.55 बजे आग लगी और देखते हुए देखते यह पूरे रेस्त्रां में फैल गई। इस हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई है और तीन घायल हुए हैं। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने घायलों के इलाज के लिए हरसंभव प्रयास करने की अपील की है। वहीं, मृतकों के परिवारों को उचित सहायता देने के आदेश दिए हैं।

पढ़ें :- Australia forest fires : ऑस्ट्रेलिया में जंगलों में लगी भयावह आग , अब तक 40 घर तबाह; एक फायर फाइटर की गई जान
Advertisement