Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. China-Russia joint naval and air force exercise : चीन-रूस जापान सागर में करेंगे संयुक्त नेवी और वायुसैनिक अभ्यास

China-Russia joint naval and air force exercise : चीन-रूस जापान सागर में करेंगे संयुक्त नेवी और वायुसैनिक अभ्यास

By अनूप कुमार 
Updated Date

China-Russia joint naval and air force exercise : चीन-रूस जापान सागर में संयुक्त नेवी और वायुसैनिक अभ्यास करेंगे। खबरों के अनुसार,चीन के रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को  संयुक्त अभ्यास का ऐलान किया। मंत्रालय ने कहा कि ‘नॉर्दर्न यूनाइटेड-2024′ अभ्यास जापान सागर और सुदूर उत्तर में स्थित ओखोटस्क सागर में होगा, लेकिन कोई विवरण नहीं दिया गया है। इसमें कहा गया है कि नौसैनिक और हवाई अभ्यास का उद्देश्य दोनों देशों के बीच रणनीतिक सहयोग में सुधार करना और सुरक्षा खतरों से संयुक्त रूप से निपटने की उनकी क्षमता को मजबूत करना है।

पढ़ें :- PM Modi US Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डोनाल्ड ट्रंप ने की तारीफ, कहा- अगले हफ्ते मुझसे मिलेंगे, वे शानदार इंसान हैं

खबरों के अनुसार, मंत्रालय के बयान में यह भी कहा गया है कि दोनों नौसेनाएं पांचवीं बार प्रशांत महासागर में एक साथ उतरेंगी और रूस के ‘ग्रेट ओशन-24′ अभ्यास में एक साथ भाग लेंगी। लेकिन इसका कोई विवरण नहीं दिया गया। चीन ने यूक्रेन के खिलाफ रूस के पूर्ण हमले की आलोचना करने से इनकार कर दिया था।

Advertisement