Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Chaudhary Udaybhan Singh jeevan Parichay : शिक्षकों के लिए संघर्ष करते हुए सत्ता की शीर्ष पर पहुंचे चौ.उदयभान , योगी ने दी मंत्री की कुर्सी

Chaudhary Udaybhan Singh jeevan Parichay : शिक्षकों के लिए संघर्ष करते हुए सत्ता की शीर्ष पर पहुंचे चौ.उदयभान , योगी ने दी मंत्री की कुर्सी

By संतोष सिंह 
Updated Date

choudhary Udaybhan Singh jeevan Parichay

Chaudhary Udaybhan Singh jeevan Parichay : यूपी (UP) के आगरा जिले (Agra District) में निर्वाचन क्षेत्र – 91, फतेहपुर सीकरी विधानसभा सीट (Constituency – 91, Fatehpur Sikri Assembly seat) से चौधरी उदयभान सिंह (Chaudhary Udaybhan Singh) भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के टिकट पर उत्तर प्रदेश की 17 वीं विधानसभा चुनाव में दूसरी बार ​विधायक निर्वाचित हुए हैं।

पढ़ें :- UP Cabinet : योगी कैबिनेट ने उच्च शिक्षा को नई दिशा, लिए दो महत्वपूर्ण फैसले,एक और निजी विश्वविद्यालय को मिली मंजूरी

2017 के विधानसभा चुनाव में फतेहपुर सीकरी से चौधरी उदयभान ने 1,08,586 मतों से जीत प्राप्त की।  बता दें कि चौधरी उदयभान सिंह (Chaudhary Udaybhan Singh)  उत्तर प्रदेश की 12वीं विधान सभा के सदस्य रह चुके हैं। चौधरी उदयभान (Chaudhary Udaybhan )  वर्तमान में वह उत्तर प्रदेश सरकार में खादी और ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, कपड़ा, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम, निर्यात प्रोत्साहन राज्य मंत्री के रूप में कार्यरत हैं।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से सक्रिय राजनीति में पर्दापण किया

चौधरी उदयभान सिंह ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से राजनीति का सफर शुरू कर पार्टी को शहर से देहात तक पहुंचाया। चौधरी उदयभान सिंह 1991 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से सक्रिय राजनीति में पर्दापण किया। चौधरी उदयभान सिंह 1993 में दयालबाग विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े थे और इस चुनाव में उन्होंने 57,000 मतों से जीत प्राप्त की थी। आगरा जनपद में वे सर्वाधिक मतों से विजयी होने वाले विधायक बने थे।

 पिता को सब इंस्पेक्टर नौकरी पंसद नहीं आई तो दे दिया त्यागपत्र

पढ़ें :- यह भ्रष्टाचार का बेहद ख़तरनाक खेल है...अडानी के मुद्दे पर राहुल गांधी ने साधा निशाना

चौधरी उदयभान सिंह उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा परीक्षा में चयनित होकर सब इंस्पेक्टर बने थे, लेकिन उनके पिता निहाल सिंह को यह नौकरी पंसद नहीं थी। इसलिए इस नौकरी से त्यागपत्र दे दिया। इसके बाद 509 आर्मी बेस वर्कशॉप आगरा में नौकरी पर चयनित हुए। पारिवारिक दबाव के चलते इस नौकरी से भी त्याग पत्र दे दिया। इसके बाद महाराजा सूरजमल इंटर कॉलेज में शिक्षक के तौर पर उन्होंने जीवन शुरू किया। उन्होंने अपने जीवन में शिक्षण कार्य करते हुए एम.ए. आर्थशास्त्र, एम.ए.हिन्दी एवं एम.ए.समाजशास्त्र की परीक्षाएं उत्तीर्ण की।

बी.एड., साहित्यरत्न एवं व्याकरणाचार्य की परीक्षाएं सम्मान सहित उत्तीर्ण की। इस प्रकार जिले के सर्वोच्च शिक्षित शिक्षकों में गिने जाने लगे। 26 वर्षों तक शिक्षकों के लिए संघर्ष किया। 70 वर्षीय चौधरी उदयभान सिंह स्नातक हैं और कृषि के साथ साथ उन्हें पेंशन मिलती है।

ये है पूरा सफरनामा

नाम-चौधरी उदयभान सिंह
निर्वाचन क्षेत्र – 91, फतेहपुर सीकरी ,आगरा
दल – भारतीय जनता पार्टी
पिता का नाम- स्व. निहाल सिंह
जन्‍म तिथि –31 दिसम्बर, 1946
जन्‍म स्थान- धांधू पुरा ताजगंज (आगरा)
धर्म- हिन्दू
जाति- पिछड़ी जाति (जाट)
शिक्षा- स्नातकोत्तर, बीएड
विवाह तिथि- 26 फरवरी, 1966
पत्‍नी का नाम- शान्ती देवी
सन्तान- पांच पुत्र
व्‍यवसाय- कृषि, व्यापार, अध्यापन
मुख्यावास- 19/17 हसनपुरा, लोहामण्डी, जनपद-आगरा

राजनीतिक योगदान

पढ़ें :- सपा की पुनर्मतदान की मांग साबित करती है कि उत्तर प्रदेश में खिल चुका है कमल : केशव मौर्य

1993-1996 12वीं विधान सभा के (मध्‍यावधि) निर्वाचन में सदस्‍य प्रथम बार निर्वाचित
मार्च, 2017 17वीं विधान सभा के सदस्य दूसरी बार निर्वाचित

Advertisement