नई दिल्ली: वीवीआईपी हेलीकॉप्टर अगस्ता वेस्टलैंड मामले में दिल्ली की विशेष अदालत ने कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल की जमानत याचिका शुक्रवार को खारिज कर दी। मालूम हो कि अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे के मामले में सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मामला दर्ज किया है।
पढ़ें :- तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार की यात्रा पर उठाया सवाल, कहा-ये है प्रगति नहीं दुर्गती यात्रा
क्रिश्चियन मिशेल ने अपनी जमानत याचिका में कहा है कि आवेदक से सीबीआई और ईडी दोनों एजेंसियों ने करीब 600 घंटे की हिरासत में पूछताछ की है। साथ ही आवेदक ने दुबई जेल में समय बिताने के अलावा दो साल चार महीने से अधिक समय बिताया है।
दूसरी तरफ मिशेल के परिवार ने भारत में कोविड-19 महामारी को लेकर आरोपी क्रिश्चियन मिशेल के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताते हुए ब्रिटेन सरकार से हस्तक्षेप करने का अनुरोध कर चुका है। क्रिश्चियन मिशेल के बेटों एलरिक और एलाइस मिशेल ने अपने पिता के गुर्दे में पथरी की शिकायत की बात कही थी.