नई दिल्ली: किसी भी माता-पिता का सपना होताा है कि उनके बच्चे नई ऊंचाई को छूएं. नया मकाम हासिल करें. और जब यह संभव होता है तब उस माता-पिता का हृ्दय गर्व का अनुभव करता है. आंध्र प्रदेश पुलिस में एक कहानी ऐसी ही है. आंध्र प्रदेश पुलिस ने 3 जनवरी को एक फोटो अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है जिसमें एक सर्किल इंस्पेक्टर पिता अपनी डीएसपी बेटी को सैल्यूट करते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर ने लोगों के दिलों को छू लिया है.
पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक
इंटरनेट पर इस तस्वीर के आने के बाद लोग पिता औऱ बेटी दोनों को ढेरों बधाइयां दे रहे हैं. आंध्र प्रदेश पुलिस में सर्किल इंस्पेक्टर पिता श्याम सुंदर (Shyam Sundar) तिरुपति में तैनात हैं. पुलिस मीट के दौरान की यह फोटो काफी चर्चा में है. डीएसपी बेटी जेसी प्रसांति (Jessi Prasanti) के साथ वाली इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए आंध्र प्रदेश पुलिस ने कैप्शन के तौर पर लिखा है- ‘AP Police 1st Duty Meet brings a family together!’
खबरों के मुताबिक, डीएसपी बेटी जेसी प्रसांति एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट हैं और वह 2018 बैच की डीएसपी हैं. फिलहाल वह गुंटूर अर्बन साउथ में डीएसपी हैं. आंध्र प्रदेश पुलिस ने इस फोटो को रेयर फोटो करार देते हुए दोनों पर गर्व किया है.