Kangana Ranaut Slapped By CISF Guard: बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी की नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रह है। चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर दोपहर एक सीआईएसएफ की महिला जवान कुलविंदर कौर पर कंगना को थप्पड़ मारने का आरोप लगा है। ये घटना उस दौरान हुई जब वह चंडीगढ़ से दिल्ली वापस जा रही थीं। बताया जा रहा है कि किसानों पर कंगना के दिए बयान को लेकर महिला सिपाही नाराज थी।
पढ़ें :- Zakir Hussain Death: तबला उस्ताद के निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री को लगा तगड़ा झटका, स्टार्स ने जताया शोक
मंडी से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद कंगना रनौत आज दिल्ली के लिए रवाना हुईं। इसी दौरान चंडीगढ़ एयरपोर्ट (Chandigarh Airport) पर उनके साथ बदसलूकी गयी है। बता दें कि, लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट पर भाजपा प्रत्याशी बॉलीवुड क्वीन कंगना के सिर जीत का ताज सजा है। कंगना ने मंडी की बाजी मार ली, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को हार का सामना करना पड़ा है। संसदीय क्षेत्र मंडी के चुनावी रण में 10 प्रत्याशी उतरे थे। मंडी सीट पर देशभर की नजरें लगी हुई थीं। मुख्य मुकाबला कंगना और विक्रमादित्य सिंह के बीच ही रहा। कंगना ने कुल 5,37,022 वोट हासिल किए।