Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. मुंबई में बादल फटा, भारी बारिश में अब तक 24 लोगों की मौत

मुंबई में बादल फटा, भारी बारिश में अब तक 24 लोगों की मौत

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई । मुंबई में रविवार को लगातार तेज बारिश जारी है। जगह-जगह लैंडस्लाइड होने से अब तक 24 से ज्यादा लोगों की मौत भी हो चुकी है। इस बीच बृह्नमुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने बताया कि शनिवार रात 11 बजे से रविवार सुबह 4 बजे तक मुंबई के अलग-अलग हिस्सों में 200 मिमी से ज्यादा बारिश हुई है। राज्य के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने ट्वीट कर बताया कि मुंबई में बादल फटने की वजह से कई इलाके डूब गए हैं।

पढ़ें :- Los Angeles Fire: लॉस एंजेलिस में लाख कोशिश के बाद भी आग पर क्यों नहीं पाया जा सका है काबू, सामने आ रही ये बड़ी वजह

आदित्य ठाकरे ने ट्वीट कर बताया कि मुंबई के कुछ इलाकों में 3 घंटे में ही 200 मिमी से ज्यादा पानी गिरा है। ये सब बादल फटने की वजह से हुआ है। उन्होंने ये भी बताया कि भारी बारिश की वजह से लैंडस्लाइड और घर ढहने की घटनाओं में कम से कम 24 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों को हर संभव मदद दी जा रही है।

पढ़ें :- आप-दा का लूट का मॉडल पूरी तरह से है सामने, बस कुछ ही हफ्तों में जनता वोट देकर इन्हें सत्ता से बाहर कर दिया जाएगा : जेपी नड्डा

कई इलाकों में 200 मिमी से ज्यादा बारिश

बीएमसी ने बताया कि 5 घंटों के दौरान शहर के कई इलाकों में 200 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज हुई है। सबसे ज्यादा 226.82 मिमी बारिश दहीसार फायर स्टेशन पर दर्ज हुई है।इसके अलावा चेम्बुर में 218.42 मिमी, विखरोली वेस्ट इलाके में 211.08 मिमी, कांदिवली में 206.49 मिमी, मरोल में 205.99 मिमी, बोरिवली में 202.69 मिमी, म्यूनिसिपिल कॉर्पोरेशन हेडक्वार्टर में 201.93 मिमी और वर्ली में जी साउथ एरिया में 200.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई।

भारी बारिश की वजह से साढ़े 5 घंटे बंद रहा मुंबई एयरपोर्ट

भारी बारिश की वजह से रविवार रात 12 बजकर 42 मिनट से सुबह 5 बजकर 24 मिनट तक मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशन बंद रहा है। इस दौरान कुल 9 फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया है।

पढ़ें :- Ramlala Pran Pratishtha Anniversary: प्रतिष्ठा द्वादशी पर CM योगी पहुंचे अयोध्या, मंदिर में की भगवान रामलला की महाआरती
Advertisement