लखनऊ। मानसून (Monsoon) इस साल यूपी के लोगों को जमकर भिगाने वाला है। इसके संकेत पिछले कुछ दिनों से मिलने शुरू हो गए हैं। प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) समेत कानपुर (Kanpur) , वाराणसी (Varanasi), प्रयागराज (Prayagraj), अयोध्या (Ayodhya), औरैया, उन्नाव सहित प्रदेश के 40 से अधिक शहरों में गुरुवार शाम से शुरु हुई बारिश का सिलसिला शुक्रवार सुबह भी जारी रहा। जिसके बाद मौसम विभाग (Meteorological Department) ने अलर्ट जारी किया है।
पढ़ें :- UP Weather Report: बारिश ने बदला लखनऊ समेत कई जिलों का मौसम का मिजाज, उमस भरी गर्मी से मिली राहत
यूपी के 40 से अधिक शहरों में हो रही बारिश (Rains) ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दी है। साथ ही बारिश का इंतजार कर रहे किसानों को भी काफी राहत मिली है। इस समय पानी की एक-एक बूंद खरीफ फसल के लिए काफी अहम है। किसानों (Farmers) का कहना है कि आषाढ़ (Ashadh) के अंत में हुई बारिश धान की फसल (Paddy Crop) के लिए सोना है। खेतों में धान की रोपाई शुरू हो जाएगी। यह समय भी इसके लिए अनुकूल है।
मौसम विभाग (Meteorological Department) का कहना है कि प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बनेगा। कई जिलों में भीषण बारिश के आसार हैं, इसके अलावा बादलों का आवागमन जारी रहेगा। बीच-बीच में धूप निकलती रहेगी। लेकिन बारिश और हवा के कारण तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जाएगी। बता दें कि गुरुवार को अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस पर आ गया था। इससे पहले इतना तापमान (Temperature) तो कुछ दिन पहले न्यूनतम का ही रहता था।