Clove Totka : जीवन में व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए धन की आवश्यकता होती है। पैसे की जरूरत पूरी करने के लिए लोन मिल जाए तो व्यापार चल निकलेगा। अधिकतर व्यापारी बैंको से लोन लेने के लिए आवेदन करते ।लेकिन किन्हीं कारणों वश् कोई अड़ंगा लग जाता है। लोग महीनों महीनों बैंकों के चक्कर काटते है। ज्योतिष में इसका आसान उपाय बताया गया है। आईये जानते है।
पढ़ें :- 15 जनवरी 2025 का राशिफलः बिजनेस में आपकी योजनाएं बेहतर रहेंगी और बढ़ेंगे इनकम के सोर्स...आप भी जानिए कैसा रहेगा आपका दिन?
1.लौंग का उपयोग ज्योतिषीय उपयोग में भी किया जाता है। लौंग एक सुगंधित खाद्य पदार्थ है। आइये जानते लौंग के टोटके के बारे।
2.मंगलवार या शनिवार को हनुमान जी के सामने सरसों तेल के दीए में लौंग डालकर आरती करें। मान्यता है कि ऐसा करने से कर्ज पाने की मनोकामना पूर्ण होती है। इसके अलावा आर्थिक समस्या दूर होती है।
3.लौंग का इस्तेमाल इच्छा पूर्ति के अलावा शत्रु नाश के लिए भी किया जाता है। लाल किताब के मुताबिक लौंग का टोटका बेहद असरकारक होता है।
4.उधार धन न मिल पा रहा है तो पूर्णिमा या अमावस्या की रात को कपूर और 21 लौंग को माता लक्ष्मी के समक्ष जलाएं और उनसे समस्या को दूर करने की प्रार्थना करें।