Cm Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) से रविवार को सीबीआई पूछताछ करेगी। सीबीआई ने उन्हें कथित आबकारी नीति घोटाला मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है। वहीं, अब इसको लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ गयी है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने इसे एक साजिश बताया है।
पढ़ें :- महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस का बड़ा फैसला, नियुक्त किये पर्यवेक्षक
वहीं, रविवार को आम आदमी पार्टी के सभी मंत्री, सांसद और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी सीबीआई मुख्यालय जाएंगे। वहीं बीजेपी नेता सुबह 11 बजे राजघाट पर धरना देंगे। बता दें कि शुक्रवार को सीबीआई ने कथित शराब घोटाले में पूछताछ के लिए दिल्ली सीएम को समन भेजकर रविवार को 11 बजे बुलाया है।
वहीं, आम आदमी पार्टी इसे केंद्रीय एजेंसी सीबीआई का दुरुपयोग बताते हुए आवाज को दबाने का आरोप लगा रही है। साथ ही कहा कि अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचारी हैं तो इस दुनिया में कोई ईमानदार नहीं है। वहीं भाजपा और कांग्रेस का कहना है कि जब भ्रष्टाचार किया है तो सजा होगी ही।
आवाज दबाना मुश्किल है
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘अरविंद केजरीवाल जी की आवाज़ को दबाना बहुत मुश्किल है..सत्य बोलने वाले लोगों के दिल में जगह बनाते हैं..लोगों के दिलों से कोई किसी को डिलीट नहीं कर सकता..हम चट्टान की तरह उनके साथ खड़े हैं…।’