CM MK Stalin met Novak Djokovic : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। एमके स्टालिन ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से फोटो शेयर किया है।
इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है- “आसमान में आश्चर्य… स्पेन के रास्ते में टेनिस के दिग्गज नोवाक जोकोविच से मुलाकात हुई।
पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट ने अब्बास अंसारी को गैंगस्टर मामले में दी बेल, पलटा इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला
Surprise in the skies: Met #Tennis legend @DjokerNole en route to #Spain!
pic.twitter.com/VoVr3hmk5b — M.K.Stalin (@mkstalin) January 29, 2024
पढ़ें :- ग्रीनलैंड बनेगा अमेरिका का 51वां राज्य? अमेरिकी संसद में नया विधेयक पेश
स्पेन के रास्ते में टेनिस के दिग्गज नोवाक जोकोविच से मुलाकात हुई।”दरअसल, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन का खेलों से खासा जुड़ाव रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के स्टालिन बड़े फैन हैं।