Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. ​सीएम शिवराज सिंह ने कहा-आखिर कब तक कांग्रेस सनातन का अपमान करेगी? कमलनाथ ने किया पलटवार

​सीएम शिवराज सिंह ने कहा-आखिर कब तक कांग्रेस सनातन का अपमान करेगी? कमलनाथ ने किया पलटवार

By शिव मौर्या 
Updated Date

MP Assembly Elections: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर ​सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। कांग्रेस और भाजपा नेताओं के बीच बयानबाजी भी तेज हो गयी है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा तो कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी पलटवार किया।

पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश ​टिकैत

सीएम शिवराज सिंह चौहा ने कहा कि, कन्यापूजन हमारी संस्कृति है। मैंने कल पावन महानवमी पर कन्याओं का पूजन किया, तो दिग्विजय सिंह कह रहे हैं कि शिवराज नाटक-नौटंकी कर रहा है। कन्यापूजन का विरोध करना, इसको नाटक-नौटंकी कहना; यह भारतीय परंपरा और संस्कृति का अपमान है। आखिर कब तक कांग्रेस सनातन का अपमान करती रहेगी? वहीं, शिवराज सिंह चौहान के इस बयान पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने पलटवार किया है।

पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि, शिवराज जी मैंने सपने में नहीं सोचा था कि आप कन्या पूजन जैसे पवित्र धार्मिक और आध्यात्मिक कार्य पर भी वोटों की राजनीति करने लगेंगे। अरे आपको कांग्रेस के कन्या पूजन की इतनी फिक्र है तो हमारे राष्ट्रीय नेताओं से पूछने की क्या आवश्यकता है? महानवमी के पावन दिवस पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में भी कन्या पूजन और भंडारा हुआ था, आप भी आकर प्रसाद ग्रहण कर सकते थे। छिंदवाड़ा में भी कन्याओं का पूजन पूरे विधि विधान से किया गया। आप भी आकर देवी से आशीर्वाद ले सकते थे। लेकिन आप यह सब नहीं करेंगे क्योंकि आध्यात्मिकता धर्म और परंपरा इन तीनों में आपकी आस्था नहीं है। आपकी आस्था सिर्फ वोटों की सौदेबाजी में है।

 

पढ़ें :- विपक्ष के समर्थकों के वोट काटने का कुत्सित खेल सिर्फ़ एक चुनाव क्षेत्र में ही नहीं बल्कि हर जगह खेला जा रहा : अखिलेश यादव
Advertisement