MP Assembly Elections: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। कांग्रेस और भाजपा नेताओं के बीच बयानबाजी भी तेज हो गयी है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा तो कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी पलटवार किया।
पढ़ें :- अमेरिका में अडानी के ख़िलाफ़ जो मामला सामने आया वह बेहद ही आश्चर्यजनक, बीजेपी वाले इनके साथ ही हैं खड़े: संजय सिंह
सीएम शिवराज सिंह चौहा ने कहा कि, कन्यापूजन हमारी संस्कृति है। मैंने कल पावन महानवमी पर कन्याओं का पूजन किया, तो दिग्विजय सिंह कह रहे हैं कि शिवराज नाटक-नौटंकी कर रहा है। कन्यापूजन का विरोध करना, इसको नाटक-नौटंकी कहना; यह भारतीय परंपरा और संस्कृति का अपमान है। आखिर कब तक कांग्रेस सनातन का अपमान करती रहेगी? वहीं, शिवराज सिंह चौहान के इस बयान पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने पलटवार किया है।
कन्यापूजन हमारी संस्कृति है।
मैंने कल पावन महानवमी पर कन्याओं का पूजन किया, तो दिग्विजय सिंह कह रहे हैं कि शिवराज नाटक-नौटंकी कर रहा है।
कन्यापूजन का विरोध करना, इसको नाटक-नौटंकी कहना; यह भारतीय परंपरा और संस्कृति का अपमान है।
पढ़ें :- करहल में युवती की हत्या पर केशव मौर्य ने अखिलेश यादव को घेरा, कहा-आपके गुंडों, माफियाओं और अपराधियों का सच उजागर हो चुका
आखिर कब तक कांग्रेस सनातन का अपमान करती रहेगी? pic.twitter.com/j6mjpKI7Ou
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 24, 2023
पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि, शिवराज जी मैंने सपने में नहीं सोचा था कि आप कन्या पूजन जैसे पवित्र धार्मिक और आध्यात्मिक कार्य पर भी वोटों की राजनीति करने लगेंगे। अरे आपको कांग्रेस के कन्या पूजन की इतनी फिक्र है तो हमारे राष्ट्रीय नेताओं से पूछने की क्या आवश्यकता है? महानवमी के पावन दिवस पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में भी कन्या पूजन और भंडारा हुआ था, आप भी आकर प्रसाद ग्रहण कर सकते थे। छिंदवाड़ा में भी कन्याओं का पूजन पूरे विधि विधान से किया गया। आप भी आकर देवी से आशीर्वाद ले सकते थे। लेकिन आप यह सब नहीं करेंगे क्योंकि आध्यात्मिकता धर्म और परंपरा इन तीनों में आपकी आस्था नहीं है। आपकी आस्था सिर्फ वोटों की सौदेबाजी में है।