Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Takeo Olympics में भारतीय हॉकी टीम की जीत पर CM योगी ने दी बधाई, कहा-5 अगस्त को एक और इतिहास बना

Takeo Olympics में भारतीय हॉकी टीम की जीत पर CM योगी ने दी बधाई, कहा-5 अगस्त को एक और इतिहास बना

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। भारतीय हॉकी टीम (Indian hockey team) ने आज इतिहास रच दिया। टेक्यो ओलंपिक (tecyo olympics) में भारत (Indian) ने जर्मन को हराकर कांस्य पदक (bronze medal) अपने नाम कर लिया। 41 सालों बाद देश में ओलंपिक मेडल (olympic medal) आया है। इसको लेकर सभी हॉकी टीम (hockey team) को बधाई दे रहे हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने भी भारतीय हॉकी टीम (Indian hockey team) को बधाई दी है।

पढ़ें :- नौतनवा के प्रत्येक वार्डो के जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा कंबल और साल–विधायक ऋषि त्रिपाठी

उन्होंने कहा कि, आज 05 अगस्त की ऐतिहासिक तिथि को एक इतिहास और बन गया…। ‘टीम इंडिया’, जय हिन्द! बता दें कि, पांच अगस्त बेहद ही खास दिन है। इस दिन अनुच्छे—370 खत्म किया गया था। साथ ही पिछले साल पांच अगस्त के दिन ही अयोध्‍या में श्री राम जन्‍मभूमि पर राममंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया था।

बता दें कि, सीएम योगी (cm yogi) कुछ देर में अयोध्या (Ayodhya) पहुंच रहे हैं। आज राम मंदिर निर्माण (Ram temple construction) के लिए भूमिपूजन की पहली वर्षगांठ है। सीएए वहां श्री रामलला की भव्‍य आरती करेंगे। सीएम ने आज सुबह भूमिपूजन की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्‍य में प्रदेश और देश की जनता को बधाई भी दी।

Advertisement