लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पवित्र नाग पंचमी के अवसर पर आज लखनऊ में ‘काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव’ के शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि, इस अवसर पर काकोरी ट्रेन एक्शन पर आधारित पुस्तिका एवं डाक आवरण का विमोचन करने के साथ ही वीर शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया। साथ ही भारत की स्वाधीनता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले सभी ज्ञात-अज्ञात महान क्रांतिकारियों की स्मृतियों को नमन एवं उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी।
पढ़ें :- WWE icon John Cena ने लिया सन्यास, बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने लिखा दिल छू लेना वाला नोट
मुख्यमंत्री ने कहा कि, अब भारत का समय आ गया है, दुनिया की कोई शक्ति हमें महाशक्ति बनने से रोक नहीं सकती। आजादी के अमृत महोत्सव में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा जो पंच प्रण दिलाए गए हैं, उनको देश के हर नागरिक को आत्मसात करना होगा। यही हमारे अमर बलिदानियों और शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। अगर हम इन प्रण को आत्मसात करके अपने कार्यों को पूरा करते हैं तो कोई कारण नहीं है कि हमारा देश विश्वगुरु और दुनिया की सबसे बड़ी महाशक्ति न बने।
पवित्र नाग पंचमी के अवसर पर आज लखनऊ में 'काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव' के शुभारंभ का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर काकोरी ट्रेन एक्शन पर आधारित पुस्तिका एवं डाक आवरण का विमोचन करने के साथ ही वीर शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया।
भारत की स्वाधीनता के लिए अपना… pic.twitter.com/mSa97VekWm
पढ़ें :- अम्मान में हुआ गर्मजोशी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत, तीन देशों की यात्रा पर है पीएम
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 9, 2024
इस अवसर पर सीएम योगी ने जिला प्रशासन लखनऊ व संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित एक्शन शताब्दी महोत्सव के अंतर्गत ‘वीरों को नमन’ कार्यक्रम में रोहित खत्री (रामकृष्ण खत्री के प्रपौत्र), राजीव कुमार सिंह व क्षिप्रा सिंह (प्रपौत्र व प्रपौत्री ठाकुर रोशन सिंह), आफाक उल्लाह खान (पौत्र अश्फाक उल्लाह खान) तथा मनमोहन पाण्डेय (कैप्टन मनोज पाण्डेय के भाई) समेत स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया। इस दौरान लघु फिल्म, नृत्य नाटिका, वीर गायन समेत विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन भी हुए।